रांची. रांची जिला तैलिक साहू सभा की बैठक रविवार को होटल राज रेसीडेंसी में हुई. मौके पर निर्णय लिया गया कि झारखंड प्रदेश तैलिक साहू महासभा का केंद्रीय कार्यालय रिंग रोड के होचर में बनाया जायेगा. इसके लिए संगठन तेली समाज के दानदाताओं से दान लेकर जमीन को खरीदेगा. उक्त जमीन पर संगठन का केंद्रीय कार्यालय, सार्वजनिक शादी-विवाह के लिए बैंक्वेट हॉल आदि का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए विस्तारित बैठक 20 जुलाई को होचर में होगी. बैठक में मुख्य अतिथि बिहार तैलिक साहू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व मोरवा विधायक रणविजय साहू ने कहा कि समाज को टुकड़ों में बंटकर नहीं बल्कि एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है. तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष कुमार रौशन ने कहा कि तेली समाज किसी एक पार्टी विशेष का बंधुआ मजदूर नहीं है. राजनीतिक पार्टियां चुनाव के समय तेली समाज का वोट भर-भर कर ले जाती हैं, लेकिन चुनाव के बाद हक अधिकार के नाम पर समाज को ठगा हुआ महसूस होता है. इस अवसर पर महासभा के विजय साहू, सुरेश साहू, दीपक साहू, बलिराम साहू, महेश महतो, मदन कुमार, दिलीप साहू, अशोक साहू, ललित साहू, मनोज लाल, प्रदीप साहू, मोहनलाल साहू, रिपुसुदन साहू आदि ने अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है