सोनाहातू.
विधायक अमित कुमार महतो ने सोनाहातू प्रखंड परिसर में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. सड़क, पानी, बिजली, राशन, स्वास्थ्य सेवाएं, पेंशन तथा मनरेगा से संबंधित शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आयीं. विधायक ने कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया. भूमि विवाद से जुड़े कई मामले भी दरबार में लाये गये, जिन पर उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये. विधायक ने अधिकारियों और कर्मियों को जनता के कार्यों को तत्परता से निबटाने का निर्देश दिया. कहा कि सामूहिक समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करें. मौके पर प्रमुख विक्टोरिया देवी, उप प्रमुख सविता देवी, बीडीओ खगेश कुमार, सीओ मनोज महथा, थाना प्रभारी चंदन कुमार, बीपीओ बबिता गोस्वामी, रोहिताश चौधरी, राजू सिंह मुंडा, कामेश्वर महतो, ललित महतो व अन्य उपस्थित थे.फोटो 1. जनता दरबार में लोगों की समस्या से अवगत होते विधायक. B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है