24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : करदाताओं की भागीदारी से ही राष्ट्र की प्रगति संभव : जयंत मिश्रा

आयकर विभाग के तीन दिवसीय टैक्सपेयर हब कार्यक्रम का शुभारंभ. बताया गया कि भारत सरकार की कुल आय में से 39 प्रतिशत केवल आयकर से आता है.

रांची. आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (बिहार एवं झारखंड) जयंत मिश्रा ने कहा कि करदाताओं की भागीदारी से ही राष्ट्र की प्रगति संभव है. यह स्वाभाविक है कि लोग यह जानना चाहते हैं कि उनके कर के पैसे का कहां उपयोग होता है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की कुल आय में से 39 प्रतिशत केवल आयकर से आता है. यह किसी भी अन्य स्रोत से अधिक है. इन करों से सड़कें, पुल, आइआइटी, एम्स व अन्य संस्थान बनते हैं. इस पर करदाताओं को गर्व होना चाहिए. श्री मिश्रा बुधवार को रांची क्लब परिसर में आयकर विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम टैक्सपेयर हब के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे.उन्होंने कहा कि बिहार व झारखंड क्षेत्र ने 18700 करोड़ से अधिक आयकर संग्रह कर तय लक्ष्य को पार किया था. इस वर्ष लक्ष्य 20000 करोड़ है. करदाता इस दिशा में निश्चित रूप से मदद करेंगे. श्री मिश्रा ने कहा कि यह हब केवल करदाताओं के लिए ही नहीं, बल्कि विभागीय अधिकारियों के लिए भी उपयोग है. आज के समय में यह मजबूती से स्थापित हुआ है कि हर करदाता एक राष्ट्र निर्माता है.

नागरिकों के बीच कर साक्षरता का माध्यम बनेगा हब : ज्योति

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) नयी दिल्ली की प्रधान महानिदेशक (प्रशासन एवं करदाता सेवा) ज्योति कुमारी ने कहा कि यह कार्यक्रम नागरिकों के बीच कर साक्षरता का माध्यम बनेगा. हब का उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों के बीच एक उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करने का प्रयास है. कर अनुपालन केवल आर्थिक दायित्व नहीं, यह राष्ट्र की प्रगति में दिया गया एक महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक द्वारा दिया गया योगदान हमें प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के सपने को एक कदम आगे ले जायेगा.

कर के बारे में विस्तार से जानकारी दी

मुख्य आयकर आयुक्त झारखंड रंजन कुमार ने टैक्स के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कर व दान से संबंधित चंद्रगुप्त मौर्य व विष्णु गुप्त पर आधारित लघु फिल्म के माध्यम से लोगों को इसके बारे में समझाया. साथ ही कहा कि समाज दान देता है और राजा कर लेता है. इस अवसर पर आयकर महानिदेशक (अन्वेषण) पटना तुषार सिंह, महानिदेशक योगेश कुमार वर्मा सहित अन्य अफसरों ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में करदाता, पेशेवर, व्यापारी, विद्यार्थी और आम नागरिक शामिल हुए.

संवाद सत्र हुआ

कार्यक्रम के पहले दिन नवीन आयकर बिल 2025, टीडीएस, आयकर रिटर्न अपडेट, कर छूट, शिकायत निवारण प्रणाली तथा प्रेरक अभियान जैसे विषयों पर विशेष जानकारी सत्र हुआ. बड़े उद्योगों, राज्य कर्मियों और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद सत्र हुआ.

वाद-विवाद व चित्रकला प्रतियोगिता

मौके पर स्कूली छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मौके पर क्षेत्रीय अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इसमें बार एसोसिएशन, आइसीआइए व व्यापारिक संगठनों की सहभागिता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel