अनगड़ा.
एनएच-33 में रामपुर से विकास तक बनी सड़क बारिश में जर्जर हो गयी. सड़क को शुरू हुए अभी एक वर्ष भी नहीं हुए हैं. अनियमितता छिपाने के लिए एनएचआइ व संवेदक ने बीच-बीच में सड़क की मरम्मत करायी जाती है. शुक्रवार को चतरा पुल के समीप मरम्मत कार्य किया जा रहा था, इसके लिए एक हिस्से को ब्लॉक करके दूसरे वन वे में ही टू-वे किया गया. जिसके कारण एक टैंकर और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिससे दोनों वाहनों के चालक घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को वाहनों से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि बनने के साथ ही सड़क उखड़ने लगी है. बार-बार सड़क को ब्लॉक करके मरम्मत करायी जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर लगे अधिकतर स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़े हैं. जिससे रात में चलने में काफी परेशानी होती है. वाहन चालकों ने बताया कि यह टोल रोड है, इसके बावजूद स्तरीय सेवा नहीं मिलती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है