23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी: विभाग यूजीसी व गवर्निंग काउंसिल को जल्द भेजेगा प्रस्ताव

स्थापना को लेकर विभागीय स्तर पर गतिविधियां हुईं तेज

: स्थापना को लेकर विभागीय स्तर पर गतिविधियां हुईं तेज

मुख्य संवाददाता, रांची.

खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्रस कॉम्प्लेक्स में प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना को लेकर सरकार ने विभागीय स्तर पर गतिविधियां तेज कर दी हैं. खेल निदेशालय अब इस दिशा में ठोस कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि यूनिवर्सिटी की मान्यता के लिए विभाग जल्द ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को औपचारिक प्रस्ताव भेजेगा. यह प्रस्ताव विश्वविद्यालय की आवश्यकता, संरचना, पाठ्यक्रम, संसाधन और नियोजन से संबंधित होगा. इससे पहले विश्वविद्यालय की स्थापना की रूपरेखा और ड्राफ्ट तैयार किया गया था, जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.

गवर्निंग काउंसिल को भी भेजा जायेगा पत्र

विभागीय सूत्रों के अनुसार, प्रस्तावित विश्वविद्यालय के लिए गठित गवर्निंग काउंसिल के सभी सदस्यों को भी पत्र भेजा जायेगा, ताकि वे अपनी राय और सुझाव दे सकें. यह प्रक्रिया आगामी बैठकों की तैयारी और विश्वविद्यालय की नींव रखने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.

खेलगांव का होगा अधिकतम उपयोग

राज्य सरकार का मानना है कि रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहले से मौजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए उपयुक्त हैं. यही कारण है कि सरकार अब इस दिशा में गंभीरता से प्रयास कर रही है, ताकि झारखंड खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान बना सके.

राज्य में खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

अगर विश्वविद्यालय की स्थापना होती है, तो राज्य की उभरती खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षण, शिक्षा और रिसर्च का एक बड़ा मंच मिलेगा. साथ ही राज्य में खेल विज्ञान, कोचिंग, खेल प्रबंधन जैसे कोर्सों की पढ़ाई भी संभव हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel