रांची.
धनबाद में एक शराब दुकान से लगभग 800 बोतल शराब चूहों द्वारा पी जाने के अजीबोगरीब दावे की पोल खुल गयी है. जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद को सौंप दी है, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि चूहों द्वारा शराब पीने (ढक्कन कुतर कर शराब पीने की बात कही गयी थी) की बात गलत है. जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आयी कि जिन बोतलों से चूहों के शराब पीने की बात कही गयी थी, वह असल में खाली थीं. मंत्री ने बताया कि अब इस मामले में प्लेसमेंट एजेंसी और जिम्मेदार पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. जिला के सहायक उत्पाद आयुक्त को नोटिस जारी किया गया है. उनके जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.नयी नीति में बढ़ सकती शराब दुकानों की संख्या
राज्य में नयी उत्पाद नीति के तहत जिलावार शराब दुकानों की संख्या के निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. राज्य में वर्तमान में कुल 1453 शराब दुकानें है. एक सितंबर से लागू होने वाली नीति के तहत दुकानों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है. इसके तहत दुकानों की संख्या लगभग 1600 तक हो सकती है. दुकानों की संख्या के निर्धारण के बाद बंदोबस्ती को लेकर लॉटरी की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस संबंध में भी विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है