रांची. झारखंड राज्य आवास बोर्ड की समीक्षा बैठक मंगलवार को अध्यक्ष संजय लाल पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रांची के हरमू स्थित मकान संख्या एच-25 का सील खोलने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि इस आवास को गेस्ट हाउस बनाया जायेगा. इसमें कोई भी कमरा बुक कर सकता है.गौरतलब है कि उक्त मकान का आवंटन जिस व्यक्ति को किया गया था, उसने अपनी पत्नी के नाम पर भी हरमू में एक अलग मकान का आवंटन करा लिया था. इस कारण उसे मकान खाली करने के लिए कहा गया था. लेकिन, खाली नहीं करने के कारण जिला प्रशासन ने उस आवास को सील कर दिया था. अब आवास बोर्ड ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है. यहां कुल 24 कमरे हैं. अध्यक्ष ने यहां शीघ्र ही गेस्ट हाउस खोलने का निर्देश दिया.
पदाधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण
झारखंड राज्य आवास बोर्ड की 76वीं निदेशक मंडल की बैठक 20 दिसंबर 2024 को हुई थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये थे. इन फैसलों में मौजा जगन्नाथपुर में 5.51 एकड़ भूमि को ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटित करने की स्वीकृति भी शामिल थी. हालांकि, इस आवंटन में रांची प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की प्रगति शून्य पायी गयी, जिसके चलते उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया है. बैठक में कहा गया कि झारखंड राज्य आवास बोर्ड के सभी प्रमंडलों में स्थित स्क्रैप सामग्रियों की सूची बनाकर ई-नीलामी करने के लिए आगामी बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव दिया जाये. राज्य आवास बोर्ड मुख्यालय हरमू में स्थित जी- 3 को जी- 4 बनाने को लेकर कार्यपालक अभियंता को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया. बोर्ड के सभी प्रमंडलों में किराया आधारित संपदाओं का भाड़ा सह क्रय में परिवर्तित करने संबंधी प्रस्ताव मांगा गया. इससे बोर्ड को राजस्व की प्राप्ति होगी. बोर्ड की दुकानों की ई-नीलामी नहीं कराने पर भू-संपदा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है