रांची.
राजधानी के निबंधन कार्यालयों में शनिवार को दिन भर अफरा-तफरी का माहौल रहा. जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोग परेशान रहे. उन्हें बिना रजिस्ट्री कराये ही लौटना पड़ा. बताया जाता है कि कई लोग रजिस्ट्री के लिए बाहर से यहां आये थे. उन्हें पहले से ही रजिस्ट्री की तिथि मिली हुई थी, पर उनकी रजिस्ट्री नहीं हो सकी. इस कारण वे परेशान रहे. कार्यालय खुलने के बाद से पूरे दिन यहां का सर्वर डाउन रहा. इस कारण निबंधन की प्रक्रिया नहीं हो सकी. रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मी पूरे दिन सर्वर के ठीक होने का इंतजार करते रहे. वहीं, लोग भी इंतजार में शाम छह-सात बजे तक बैठे रहे.रांची मुख्य रजिस्ट्री कार्यालय में करीब 80 डीड की रजिस्ट्री होनी थी
जानकारी के मुताबिक, रांची मुख्य रजिस्ट्री कार्यालय में करीब 80 डीड की रजिस्ट्री होनी थी. वहीं, मोरहाबादी रजिस्ट्री कार्यालय में 20 से अधिक और हिनू स्थित दोनों रजिस्ट्री कार्यालय को मिला कर करीब 40 डीड की रजिस्ट्री होनी थी. इस तरह तीनों कार्यालय को मिला कर 140 से अधिक डीड की रजिस्ट्री लटक गयी है. कर्मियों ने बताया कि एनजीडीआरएस के तहत यहां नेट सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. उसके माध्यम से ही सर्वर का संचालन होता है. उसमें गड़बड़ी होने के कारण यहां रजिस्ट्री प्रक्रिया ठप रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है