प्रतिनिधि, अनगड़ा.
मिलन चौक पर स्थापित शहीद लांस नायक राजकुमार महतो की आदमकद प्रतिमा गुरुवार की रात क्षतिग्रस्त हो गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है. इसके बाद ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया. शहीद की वीरांगना जयप्रभा महतो, कारीनाथ महतो, सखीचंद महतो, भाजपा नेता सुरेंद्र महतो, आजसू नेता जगन्नाथ महतो, कृष्णा करमाली, मुलू महतो, रामपोदो महतो, गोपाल महतो, सुप्रेश महतो, राजेश महतो, गोविंद महतो, जगमोहन महतो सहित दर्जनों ग्रामीण सड़क पर धरना पर बैठ गये. सूचना मिलने पर अनगड़ा पुलिस वहां पहुंची व ग्रामीणों को समझा कर धरना समाप्त कराया. पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किये. थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. कहा कि 20 साल पुरानी प्रतिमा में लगे सरिया व सीमेंट आदि कमजोर हो गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि लांस नायक राजकुमार महतो चार जून 2004 में बारामूला सेक्टर में दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गये थे. इसके बाद मिलन चौक पर उनकी प्रतिमा स्थापित की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है