23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राखियों की चमक से दमक रहीं गलियां, हर डोर में बंधा प्यार का पैगाम

रक्षा बंधन का पर्व इस बार नौ अगस्त को भद्रा मुक्त संयोग में मनाया जायेगा, जब भाई-बहन के प्रेम की डोर पूर्णिमा तिथि के शुभ क्षणों में और मजबूत होगी.

रांची. रक्षा बंधन का पर्व इस बार नौ अगस्त को भद्रा मुक्त संयोग में मनाया जायेगा, जब भाई-बहन के प्रेम की डोर पूर्णिमा तिथि के शुभ क्षणों में और मजबूत होगी. इसी दिन सावन मास का अंतिम जलाभिषेक और अमरनाथ यात्रा का समापन भी होगा. वाराणसी पंचांग के अनुसार सूर्योदय 5:29 बजे होगा, जिसके साथ ही राखी बांधने का शुभ समय शुरू हो जायेगा. रांची के बाजारों में इस बार कोलकाता, दिल्ली सहित अन्य शहरों से मंगायी गयी फैंसी राखियों की भरमार है. एक्रिलिक, स्टोन, फोटो, लुंबा, ब्रासलेट, मीनाकारी और कान्हा बांसुरी राखियों की मांग सबसे ज्यादा है. बच्चों के लिए लाइटिंग, स्पिनर और साउंड वाली राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. भाई-भाभी के लिए पेयर राखियों की बिक्री भी जोर पर है. पांच रुपये से लेकर 550 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं, जिससे बाजारों में उत्सव का माहौल है.

बाजार में हर रेंज की राखियां

अपर बाजार सहित शहर के प्रमुख इलाकों में एक से बढ़कर एक राखियां बिक रही हैं. कई जगहों पर दुकानें और स्टॉल सजे हैं. राखी विक्रेता अमित दने ने बताया कि इस बार हर रेंज (पांच रुपये से लेकर 550 रुपये तक) की राखियां उपलब्ध हैं. पांच रुपये में साधारण धागा राखी है, जबकि 550 रुपये में पेयर राखी मिल रही है. बच्चों के लिए लाइटिंग, स्पिनर, विसल और कार्टून कैरेक्टर वाली राखियों की सबसे ज्यादा मांग है.

कोलकाता, दिल्ली से मंगायी गयी राखियां

शहर के बाजारों में इस बार कोलकाता, दिल्ली सहित अन्य शहरों से मंगायी गयी फैंसी राखियों की भरमार है. रंगरेज गली स्थित क्राफ्ट कॉर्नर के संचालक नवीन कुमार ने बताया कि ब्रासलेट, चूड़ी पैटर्न, मीनाकारी और कान्हा बांसुरी राखियां सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं. ये राखियां पांच रुपये से लेकर 400 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं और ग्राहकों की रुचि के अनुसार डिजाइन व गुणवत्ता में विविधता लिये हुए हैं.

एक्रिलिक और स्टोन राखी की डिमांड

इस बार लोगों में एक्रिलिक फ्लावर और स्टोन की राखी की डिमांड सबसे ज़्यादा देखने को मिल रही है. अलग-अलग डिजाइन की एक्रिलिक राखियां बाजार में उपलब्ध हैं. इनमें पर्पल, स्काई ब्लू, पिंक, सी ग्रीन जैसे रंगों की राखिया सबसे ज्यादा बिक रही हैं. वहीं, इन राखियों पर राधा-कृष्ण की तस्वीर, मोर पंख राखी और राधा-कृष्ण जैसी भक्ति वाली राखियां भी बाजार में हैं. इन राखियों में ईविल आई की राखिया भी खूब पसंद की जा रही हैं. राखियों की कीमत 25-200 रुपये तक के रेंज में बिक रही हैं.

भाई-भाभी राखी की बिक्री

बाजार में भाई-भाभी की पेयर राखी के कई कलेक्शन मिल रहे हैं. इन राखियों में एक से बढ़कर एक डिजाइन हैं. दुकानदारों के अनुसार इस बार पेयर राखी सबसे ज्यादा बिक रही है. यह राखी 80-250 रुपये तक के रेंज में है.

बच्चों के लिए लाइटिंग, स्पिनर राखी

बाजार में इस बार बच्चों के लिए कई डिजाइन में राखियां मिल रही हैं. इनमें कार्टून कैरेक्टर जैसे एवेंजर, कैप्टन अमेरिका, डोरेमोन, हैरी पॉटर, पेपा पिग बने कैरेक्टर वाली राखियां हैं. इन राखियों में बच्चों को आकर्षित करने के लिए लाइटिंग, साउंड के अलावा स्पिनर भी है. राखियों में कई तरह के साउंड सुनाई देते हैं. घूमने वाली राखी भी है. इन राखियों की कीमत 50-200 रुपये के रेंज में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel