23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिनदहाड़े दुकान से 4.50 लाख के सोने-चांदी से भरे बैग ले भागे उचक्के

सिल्ली मेन रोड स्थित बबलू ज्वेलर्स नामक सोने चांदी के दुकान से अज्ञात चोरों ने सोने चांदी से भरे बैग लेकर चंपत हो गये.

सिल्ली. सिल्ली मेन रोड स्थित बबलू ज्वेलर्स नामक सोने चांदी के दुकान से अज्ञात चोरों ने सोने चांदी से भरे बैग लेकर चंपत हो गये. घटना मंगलवार की सुबह 10 बजे की है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन की भांति बबलू ज्वेलर्स के संचालक किशन गुप्ता अपने घर से स्कूटी से दुकान पहुंचे. दुकान खोल कर आभूषण से भरा बैग दुकान के बैंच पर रख कर दुकान की साफ सफाई करने लगे. साफ सफाई कर बगल की दुकान में झाड़ू रखने गये. मिनट भर बाद ही लौटे तो इतने में ही उनका आभूषण से भरा बैग गायब हो गया. अज्ञात चोर बैग लेकर भाग चुके थे. जानकारी के अनुसार बैग में सोने एवं चांदी के अनुमानित 4 लाख 50 हजार रुपये के गहने थे. इसमें 4.5 केजी चांदी और 25 ग्राम सोना शामिल है. सूचना पाकर सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, एस आई मुकेश कुमार कुशवाहा तथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जरूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस ने आसपास के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांच की. सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई रिकार्डिंग के आधार पर घटना में मोटर साइकिल सवार दो लोगों की संलिप्तता देखी गयी है. लेकिन देर शाम तक पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया था. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. इधर शाम को जेवर दुकान के संचालक ने थाने में घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बैग में 4.5 केजी चांदी और 25 ग्राम सोना के जेवर थेB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel