रांची. श्री राधाकृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग में पांच दिवसीय संगीतमय श्री कृष्ण बीतक कथा में बुधवार को श्रीकृष्ण की मार्मिक कथा सुनायी गयी. वृंदावन की कथा वाचिका विदुषी साध्वी मीणा महाराज व विदुषी पूर्णा महाराज ने श्रोताओं को कथा सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया. साध्वी मीणा महाराज ने श्रीकृष्ण की मार्मिक कथा में कहा कि हे माता अपने घर जो संतान आती है, उनके साथ श्री कृष्ण जैसा बर्ताव रखो. क्या पता तुम्हारे घर में कोई अवतारी पुरुष आ जाये. नारी निंदा न करो. नारी रतन की खान. विदुषी साध्वी पूर्णा महाराज ने श्रीकृष्ण के दिव्य प्रसंग को अत्यंत मार्मिक व भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया. उन्होंने अपने मनमोहक भजनों से भक्तों को अमृत गंगा का रसपान कराते हुए खूब झुमाया. मौके पर डूंगरमल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मनोज चौधरी, निर्मल जालान, पूरणमल सर्राफ, सज्जन पाड़िया, मधु जाजोदिया, नंदकिशोर चौधरी, संजय सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, विष्णु सोनी, पवन पोद्दार, विशाल जालान, पुजारी अरविंद पांडे, विद्या देवी अग्रवाल, कविता चौधरी, पूनम अग्रवाल, शकुंतला केजरीवाल, प्रमिला पुरोहित, सुधा सुल्तानिया, अमिता जालान, विमला जालान, शोभा जालान, सरिता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी