मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज सब स्टेशन अंतर्गत नावाडीह मोनाटोला में 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है. इससे यहां के ग्रामीण पिछले सात दिनों से अंधेरे में हैं. सोमवार को रैविमो रोहिणी करकट्टा ओसीपी नावाडीह शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक की गयी. बैठक में लोहरा ने बताया कि बिजली नहीं रहने से विद्यार्थियों सहित बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों की समस्या से कांके विधायक सुरेश बैठा को अवगत कराया गया है. और जल्द से जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली बहाल करने की मांग की गयी है. शिवनारायण लोहरा ने बताया कि विधायक ने आश्वासन दिया है. इस मौके पर शिवनारायण लोहरा, लालजीत मुंडा, कैला मुंडा, अनिल मुंडा, भरत महतो, विनोद मुंडा, जगदीश, रंथू मुंडा, संतु मुंडा, राजू लोहरा, अभिषेक मुंडा, आशा देवी, आंचल देवी, सरिता देवी, सबिता देवी, सुनीता देवी, सीता देवी, सूरजमनी देवी, अनिता देवी, मनीता देवी, इंद्रामणि देवी, अंजू देवी, रुदनी देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है