24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संघ हमेशा छात्रों के हक व अधिकार की बात की: सुशील

आदिवासी छात्र संघ ने मनाया 25वां स्थापना दिवस

: आदिवासी छात्र संघ ने मनाया 25वां स्थापना दिवस

: आदिवासी युवाओं को संगठित कर सशक्त बनाने का संकल्प

रांची . आदिवासी छात्र संघ का 25वां स्थापना दिवस मंगलवार को करमटोली स्थित कार्यालय में मनाया गया. इस अवसर पर संगठन के संघर्ष, उपलब्धि और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की गयी. आदिवासी युवाओं को संगठित कर उन्हें शैक्षणिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव ने की. उन्होंने कहा कि आदिवासी छात्र संघ का गठन राज्य निर्माण से चार महीने पहले वर्ष 2000 में हुआ था. उन्होंने कहा कि संघ ने न केवल शैक्षणिक संस्थानों में छात्र नेतृत्व को मजबूत किया, बल्कि बैकलॉग नियुक्ति, छात्रवृत्ति, आदिवासी संस्कृति संरक्षण और आरक्षण के मुद्दों पर भी राज्यव्यापी आंदोलन चलाया. 25 वर्षों तक छात्रों की आवाज बनकर शिक्षा, हक-अधिकार और सामाजिक न्याय के लिए संघ ने संघर्ष किया है. अब समय आ गया है कि हम बैकलॉग नियुक्ति, शिक्षा में गिरती गुणवत्ता और विश्वविद्यालयों में आदिवासी युवाओं की भागीदारी जैसे मुद्दों पर निर्णायक संघर्ष करें. उन्होंने कहा कि हम अपने अधिकारों की रक्षा भी करेंगे और नयी दिशा भी तय करेंगे. कार्यक्रम में घोषणा की गयी कि आने वाले महीनों में राज्य सरकार और विश्वविद्यालयों में लंबित बैकलॉग पदों की नियुक्तियों को लेकर संगठन निर्णायक लड़ाई लड़ेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के केंद्रीय संयोजक सह कोषाध्यक्ष प्रो जलेश्वर भगत, केंद्रीय मीडिया प्रभारी सुमित उरांव, रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनोज उरांव, डीएसपीएमयू अध्यक्ष विवेक तिर्की, अरविंद गाड़ी, रांची जिला अध्यक्ष राजू उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.

शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का वेतन निर्गत करने की मांग

रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि(डीएसपीएमयू) में रजिस्ट्रार व कुलसचिव को नियुक्त करने की मांग की गयी है. डीएसपीएमयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष एसएम अब्बास ने कहा है कि कुलसचिव का पद पिछले एक सप्ताह से रिक्त है. इस वजह से विवि के सभी महत्वपूर्ण कार्य ठप हो गये हैं. वहीं, डिप्टी रजिस्ट्रार का पद भी रिक्त है. केवल एक सहायक कुलसचिव से ही यहां काम चल रहा है. उन्होंने शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के जून माह का वेतन निर्गत करने की भी मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel