27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री से मिले वोकेशनल शिक्षक संघ

राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार से शुक्रवार को वोकेशनल शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल डॉ अटल पांडेय के नेतृत्व में मिला.

रांची. राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार से शुक्रवार को वोकेशनल शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल डॉ अटल पांडेय के नेतृत्व में मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को विवि अंतर्गत चल रहे वोकेशनल शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए 20 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. इसमें कहा गया कि विवि में 2500 से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं. 1990 से कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हुई है. विवि के महत्वपूर्ण पद प्रभार में चल रहे हैं. वहीं 25 वर्षों से संचालित वोकेशनल विषयों के लिए आज तक कोई विचार नहीं किया गया है. शिक्षक एवं कर्मचारी योग्यता रखते हैं, लेकिन उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. डॉ अवधेश ठाकुर ने मंत्री से कहा कि विवि में छह से अधिक वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं. रांची विवि के 36 कर्मचारियों का नियमितीकरण के बाद वेतन निर्धारण विभाग में लंबित है. चांसलर पोर्टल में तकनीकी अड़चनें व नेटवर्क नहीं रहने से नामांकन में भारी कमी आयी है. प्रतिनिधिमंडल ने वोकेशनल कोर्स में पद सृजन करने, शिक्षकों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति उम्र सीमा तय करने, रांची विवि से एनसीसीएफ को हटाने, पुस्तकालय के लिए दी गयी जमीन की जांच कराने आदि की मांग की. इस अवसर पर डॉ प्रशांत सौरभ, डॉ हेमचंद तिवारी, डॉ सुनील कुमार झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel