नामकुम.
पिछले नौ महीने से राजाउलातू स्थित संत अन्ना अस्पताल में मस्तिष्क रोग का इलाज करा रहीं अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के राजधानी पोर्ट ब्लेयर की रीना एक्का की मां अंगारा लकड़ा ने राज्य सरकार से पोर्ट ब्लेयर पहुंचाने की गुहार लगायी है. उनके अनुसार उनकी बेटी पढ़ने के लिए रांची आयी थी. जो पिछले एक वर्ष से मस्तिष्क रोग से पीड़ित है. वह आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण इलाज कराने व भरण-पोषण करने में असमर्थ हैं. इतने दिनों बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री व अन्य वरीय अधिकारियों से मिलकर बेटी को पोर्ट ब्लेयर पहुंचाने की गुहार लगायी, परंतु अबतक कार्रवाई नहीं की गयी. जानकारी मिलने पर भाजपा रांची ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक ने रीना एक्का व उसमी मां से भेंट कर जानकारी दी. कहा कि एक तरफ राज्य सरकार अपने को अल्पसंख्यकों व आदिवासियों की हितैषी कहती है, वहीं एक जरूरतमंद बेटी व उसकी मां की गुहार को नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने सरकार से मां-बेटी की मदद करने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है