चान्हो.
प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत सचिवालय में शनिवार की रात चोरी हो गयी. पंचायत सचिवालय के मेन गेट के साथ ही वहां संचालित प्रज्ञा केंद्र और इन्वर्टर रूम का ताला तोड़ चोरों ने लैपटॉप, मॉनिटर, की-बोर्ड, स्कैनर, बायोमीट्रिक डिवाइस, इन्वर्टर और दो इन्वर्टर की बैटरी समेत 14 कुर्सी चोरी कर ले गये. मुखिया महादेव उरांव ने बताया कि वह रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे पंचायत सचिवालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. बाद में उन्होंने इसकी सूचना अन्य लोगों को भी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने पाया कि मेन गेट समेत एक कमरे में संचालित प्रज्ञा केंद्र व दूसरे तल्ले में स्थित इन्वर्टर रूम में लगा ताला भी टूटा पाया और वहां से सारे सामान गायब थे. चोरी की लिखित सूचना चान्हो थाना को दे दी गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है