रांची. पंडरा बाजार की सुरक्षा खतरे में है. पिछले ढाई माह में बाजार समिति की छह दुकानों से लाखों की चोरी हो चुकी है, लेकिन मार्केटिंग बोर्ड के पदाधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं हैं. पंडरा बाजार के व्यापारी काफी परेशान हैं.
चार सिक्यूरिटी गार्ड के भरोसे पंडरा बाजार
बाजार की सुरक्षा के लिए सिक्यूरिटी गार्ड लगाया गया था. 31 मार्च 2025 तक ही गार्ड उपलब्ध कराने वाली एजेंसी को ठेका मिला था. अब कंपनी का कार्यकाल खत्म हो गया है. पहले 18 सिक्यूरिटी गार्ड थे. चोरी की घटना बढ़ने के बाद वर्तमान में मात्र चार सिक्यूरिटी गार्ड दिये गये हैं. इन्हीं के सहारे बाजार समिति की सुरक्षा की जा रही है.इन दुकानों में हुई चोरी
अप्रैल में उदय भंडार और जय झारखंड उद्योग में चोरी हुई. बन्होरा रोड स्थित दो दुकानों, साबू ट्रेडिंग के गोदाम से 61 बोरी गोलकी और 40 बोरा जीरा तथा राधेश्याम महेश कुमार की दुकान से लगभग 1.75 लाख रुपये के सामान की चोरी हुई. कुछ दुकानदार एफआइआर के झंझट से बचने के लिए सूचना तक नहीं दे रहे हैं.रांची चेंबर अध्यक्ष ने कहा
रांची चेंबर के अध्यक्ष संजय माहुरी ने कहा कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी डरे हुए हैं. सुरक्षा भगवान भरोसे है. हाल में सिटी एसपी के निर्देश पर पेट्रोलिंग बढ़ायी गयी है.हो रही परेशानी
आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद ने कहा कि चोरी की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए. व्यापारी अब कम माल मंगा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है