23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एंबुलेंस तीन, चालक सिर्फ एक

गोंदलीपोखर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनगड़ा में तीन एंबुलेंसों को चलाने के लिए सिर्फ एक चालक है.

अनगड़ा.

गोंदलीपोखर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनगड़ा में तीन एंबुलेंसों को चलाने के लिए सिर्फ एक चालक है. जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. कभी-कभी एक साथ दो या दो से अधिक कॉल पर परेशानी काफी बढ़ जाती है. बताया गया कि सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चार वाहन दिये गये हैं, लेकिन उन्हें चलाने के लिए मात्र एक चालक लव लोहरा कार्यरत है. सीएचसी के द्वारा कई बार अतिरिक्त चालक की मांग जिला से की गयी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. चालक लव लोहरा ने बताया कि उसे लगातार 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है. कई बार मरीज को लाने ले जाने के क्रम में नींद की झपकी आने पर बड़ी परेशानी होती है. नाइट शिफ्ट के बाद डे शिफ्ट करना काफी मुश्किल होता है. उल्लेखनीय है कि प्रखंड में संचालित सभी 108 एंबुलेंस श्रावणी मेला ड्यूटी पर चली गयी है. जिसके कारण क्षेत्र के मरीजों की जिम्मेदारी सीएचसी पर बढ़ जाती है. इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिप्रभा ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुए जिला से अतिरिक्त चालक की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel