रांची.
मॉनसून की लगातार बारिश से कांके डैम फुल हो गया है. खतरे के निशान पर पहुंचने की वजह से कांके डैम का फाटक खोल कर पानी बहाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सीएमपीडीआइ के समीप जतराटांड़ मैदान में रहनेवाले लोगों को नियमित पानी नहीं मिल रहा है. पिछले दो माह से इस क्षेत्र में रहने वाले 50 घरों के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. लोगों का कहना है कि पानी आता भी है, तो उसमें प्रेशर नहीं रहता है. थोड़ी देर में पानी की आपूर्ति बंद हो जाती है. कई बार इसकी शिकायत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से की गयी है, लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं हो पाया है.पेयजल विभाग इसके लिए बिजली विभाग को दोषी ठहरा रहा है
लोगों ने बताया कि पेयजल विभाग इसके लिए बिजली विभाग को दोषी ठहरा रहा है. बिजली की समस्या के कारण बड़ी टंकी में पानी नहीं भर रहा है. इस वजह से सप्लाई पानी में प्रेशर नहीं बनता है. वहीं, बिजली विभाग का कहना कई उपकरण जल गये हैं. इसके लिए राशि स्वीकृत कर दी गयी है. पैसा मिलते ही मरम्मत का काम पूरा किया जायेगा. इधर, जतराटांड़ मैदान के समीप रहने वाले लोगों का कहना है कि एक तरफ बेकार में पानी बहाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं. पानी के जुगाड़ में नौकरी-पेशा वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है