रांची. विश्व आदिवासी दिवस पर राज्य सरकार द्वारा नौ से 11 अगस्त तक आहूत आदिवासी महोत्सव 2025 की तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं. महोत्सव से जुड़ी जानकारी, महत्व और संदेश लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष सचिव राजीव लोचन बक्शी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया. मौके पर श्री बक्शी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन में आदिवासी महोत्सव 2025 एक समावेशी और गौरवशाली आयोजन के रूप में याद किया जायेगा. यह महोत्सव केवल सांस्कृतिक प्रस्तुति नहीं, बल्कि पहचान, संघर्ष और गर्व का उत्सव है, जिसमें पारंपरिक आदिवासी संस्कृति के साथ-साथ आधुनिकता का भी समावेश देखने को मिलेगा. महोत्सव के माध्यम से लोग आदिवासी संस्कृति, अस्मिता, अधिकार और योगदान से रूबरू हो सकेंगे. महोत्सव के माध्यम से राज्य और देश ही नहीं, बल्कि विश्वभर में फैले आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा, लोककला, भाषा, वेशभूषा, व खान-पान प्रदर्शित कर सशक्त सांस्कृतिक संवाद स्थापित किया जायेगा. श्री बक्शी ने कहा कि जागरूकता रथ आयोजन की भूमिका को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा. रथ राजधानी रांची के प्रमुख चौराहों, बाजारों, स्कूल-कॉलेजों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूमेगा. रथ पर पोस्टर, फ्लैक्स के माध्यम से आदिवासी कलाकृतियां व सांस्कृतिक संदेश प्रदर्शित किये गये हैं. जिससे जनता को आदिवासी समुदाय की ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विशेषताओं से परिचित होने का अवसर मिलेगा. रथ के माध्यम से लोगों को महोत्सव की तारीख, स्थान, विशेष आकर्षण, आमंत्रित कलाकार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की जानकारी दी जायेगी. श्री बक्शी ने कहा कि रथ केवल रांची ही नहीं, बल्कि राज्य के अन्य जिलों में भी भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगों को आयोजन से जोड़ेगा. मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक आनंद सहित विभाग के अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है