22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नयी शिक्षा नीति के तहत कोर्स में होगा आंशिक बदला

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सभी संकायों के डीन, विभागाध्यक्षों और समन्वयकों की बैठक शुक्रवार को हुई.

रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सभी संकायों के डीन, विभागाध्यक्षों और समन्वयकों की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में विभिन्न एकेडमिक और प्रशासनिक मुद्दों पर बातें हुईं. इसके अलावा आगामी सत्र में नयी शिक्षा की नीति के तहत पाठ्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में नयी शिक्षा नीति के तहत आंशिक संशोधन का भी निर्णय लिया गया. कहा गया कि सेमेस्टर-एक व दो में इंडियन नॉलेज सिस्टम व सोशल अवेयरनेस को भी जोड़ा जायेगा. पहले ये दोनों विषय ऑप्शन में थे, लेकिन अब ये दोनों विषय अनिवार्य कर दिये गये हैं. अगर सेमेस्टर-एक में इंडियन नॉलेज सिस्टम की पढ़ाई होती है तो सेमेस्टर-दो में सोशल अवेयरनेस की भी पढ़ाई होनी है. इसे जोड़ते हुए सिलेबस तैयार करने के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी भी बनायी जायेगी जो कोर्स तैयार करने में सहयोग करेगी.

नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता रहे : कुलपति

कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा ने जिन विषयों पर बातें हुई हैं, उन सभी पर क्रियान्वयन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया की पारदर्शिता रहे. योग्य विद्यार्थियों को ही नामांकन मिले. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय उन विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करेगा जो स्नातक नयी शिक्षा नीति के पूर्व के सत्र से संबंधित है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय बड़े-बड़े लक्ष्यों की घोषणा न कर उन प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करें जो तत्काल तौर पर विद्यार्थियों के लिए एकेडमिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से जरूरी है.

अगले माह से नये सत्र की कक्षाएं शुरू होंगी

उन्होंने आगे कहा कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर आगामी माह से एकरूपता में नए सत्र की सभी कक्षाएं प्रारंभ की जायेंगी. बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सर्वोत्तम कुमार, कुलसचिव डॉ धनंजय द्विवेदी सहित सभी संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, समन्वयक और निदेशक मौजूद थे. यह जानकारी पीआरओ डॉ राजेश कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel