डकरा. डकरा स्थित मेहता इलेक्ट्रॉनिक का सुभाषनगर काॅलोनी में बने स्टोर में बीती रात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. भारी बरसात का लाभ उठा कर दो की संख्या में आये अपराधी सबसे पहले स्टोर की चहारदीवारी फांद कर अंदर घुसे और सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ कर फेंक दिया. एक कैमरा को अपराधी देख नहीं सकें, जिसमें उनकी गतिविधियां कैद हो गयी है. संचालक विकास कुमार मेहता ने बताया कि अपराधी क्या ले गये हैं, यह पता कर रहे हैं लेकिन उन्होंने स्टोर में रखे सामानों को क्षतिग्रस्त कर बड़ा नुकसान किया है. इस संबंध में कुछ लोगों ने अपराधियों की पहचान कर ली है और पुलिस को सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है