27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकान से मोबाइल व नकद चुरा लिये चोर

सदाबहार चौक स्थित श्री बालाजी सेल्स मोबाइल दुकान में मंगलवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की.

नामकुम.

सदाबहार चौक स्थित श्री बालाजी सेल्स मोबाइल दुकान में मंगलवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की. मामले में संचालक संघर्ष कुमार ने 11 पीस स्मार्टफोन व 15 से 20 हजार रुपये नकद चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वह मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर चले गये. बुधवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा की ताला टूटा हुआ है व किनारे से शटर उठा मिला. अंदर जाकर देखा तो स्मार्टफोन व नकद गायब थे. वहीं चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है. चोरों ने रात के 1:42 बजे चोरी की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों को पकड़ने में जुटी है.

50 मीटर दूर खड़ा था पुलिस वाहन :

चोरी के समय दुकान से महज 50 मीटर की दूर स्थित हनुमान मंदिर के पास पुलिस का गश्त दल मौजूद था. नजदीक होने के बावजूद पुलिस को चोरी की भनक तक नहीं लगी.

बिजली चोरी 12 आरोपियों पर प्राथमिकी

रातू. विद्युत विभाग की टीम ने बुधवार को बिजली चोरी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. अभियान के तहत रातू थाना क्षेत्र के गडरी भोंडा निवासी जमिल अंसारी, गुड्डू निवासी सुनील उरांव, सुखदेव उरांव, जयवंत तिर्की व राजेंद्र नाग, चिपरा निवासी गंगा गोप, विमल केवट, कामदेव महतो, अशोक महतो, रवि शंकर महतो, पारस महतो व दिलेश्वर महतो के घर में छापामारी कर बिजली चोरी करने करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. विभाग की टीम में शामिल लोगों ने उन सभी पर लगभग 1.90 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel