24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Birthday MSD: कुछ यूं बाबूलाल मरांडी और संजय सेठ ने माही को किया बर्थडे विश, जानें क्या कहा…

Happy Birthday MSD: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी 'कैप्टन कूल" आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर देश-विदेश से लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस बीच झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भी उन्हें कुछ खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

Happy Birthday MSD: ‘कैप्टन कूल’ धौनी आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके होमटाउन में सेलिब्रेशन का वातावरण है. माही के फैंस रांची स्थित उनके फार्महाउस में उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे हैं. देश-विदेश से लाखों लोग माही को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भी उनके लिए खास संदेश लिखा है.

झारखंड के राजकुमार को जन्मदिन की बधाई – संजय सेठ

Captain Cool With Sanjay Seth
धौनी के साथ सांसद संजय सेठ

संजय सेठ ने माही को खास अंदाज में बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, भारतीय क्रिकेट जगत के बेताज बादशाह, झारखंड के राजकुमार, पद्मभूषण से सम्मानित, सदैव जमीन से जुड़कर रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. पहाड़ी बाबा से आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संजय सेठ ने लिखा है कि आपने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों और भविष्य के खिलाड़ियों में विश्वास और प्रेरणा भी जगाई है. आपका संयम, नेतृत्व और सादगीपूर्ण जीवन प्रेरणादायी है। मेरी अनंत शुभकामनाएं.

झारखंड की शान एमएस धौनी – बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कैप्टन कूल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, झारखंड की शान महेंद्र सिंह धौनी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बाबा बैद्यनाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.

इसे भी पढ़ें

Happy Birthday Dhoni: क्रिकेट खेलने और देखने वाले तो महेंद्र सिंह धोनी के फैन हैं हीं, रांची की लड़कियां भी उनकी दीवानी हैं. जानें क्या है इसकी वजह.

Happy Birthday MS Dhoni: शेन वार्न के सपने में आते थे सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी के शॉट्स से हैरान रह गये विस्टन

यारों के यार महेंद्र सिंह धोनी : 43वें जन्मदिन पर जानें माही के बारे में खास बातें

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel