24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में जागरुकता अभियान चलाने के बाद भी पैर पसार रहे साइबर अपराधी, कई लोगों का अकाउंट खाली

Cyber Crime: रांची में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद साइबर क्राइम की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. हर रोज कोई न कोई साइबर अपराधियों का शिकार हो रहा है. साइबर ठग अलग-अलग हथकंडे अपनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. राजधानी में ठग कई लोगों के अकाउंट को खाली कर चुके हैं.

Cyber Crime: रांची में साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आये दिन कहीं न कहीं से साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर ठग न सिर्फ भोले भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं, बल्कि पढ़े-लिखे लोग भी साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं.

पुलिस भी समय-समय पर स्कूलों समेत अन्य जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को साइबर अपराध के खिलाफ जागरूक कर रही है. उन्हें बताया जा रहा है कि साइबर ठग किस तरह लोगों को अपनी जाल में फंसा रहे हैं. इससे बचने के उपाय भी बताये जा रहे हैं.

अनजान लिंक पर क्लिक न करने की सलाह

Cyber Crime
Cyber crime

पुलिस व विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. लोगों को मोबाइल फोन पर मैसेज कर सतर्क किया रहा है, फिर भी लोग गलती कर रहे हैं और उनके बैंक एकाउंट खाली हो जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस का जागरूकता अभियान दम तोड़ता नजर आ रहा है.

साइबर अपराधी तरह-तरह के हथकंडा अपना रहे हैं. कम समय में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर लोगों को अपनी गिरफ्त में रहे हैं. ज्यादातर ऐसे ही मामले आ रहे हैं. साइबर थाना में ठगी के मामले में वृद्धि हुई है. हालांकि, पुलिस साइबर अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन घटनाओं में कमी नहीं आ रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अपराधियों ने एकाउंट से निकाले 2.05 लाख

Cyber Crime
Cyber crime

रांची के मेसरा कल्याणी बस्ती कुंज विहार निवासी रवींद्र कुमार सिंह ने 2,05,544 के साइबर फ्रॉड को लेकर शनिवार को साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. उक्त रुपये साइबर अपराधियों ने रवींद्र कुमार सिंह के दो बैंक एकाउंट से 12 बार में निकाले हैं. उन्हें मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया था. जवाब देने के बाद रुपये निकासी के मैसेज आने लगे.

प्रोफेसर के अकाउंट से निकाल लिये 91 हजार

साइबर अपराधियों ने रांची विवि के प्रोफेसर जितेंद्र शुक्ला के एकाउंट से 91 हजार निकाल लिये. कहा है कि मैंने माइक्रोटेक इंवर्टर कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर निकाला और इंवर्टर बनाने के लिए फोन किया था. रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन पांच रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया. भुगतान करने के दौरान ही साइबर अपराधियों ने उनके अकाउंट से रुपये निकाल लिये.

यह भी पढ़ें चमत्कार! अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर से गिरी 5 साल की बच्ची, खरोंच तक नहीं आयी

यूपीआई स्कैन कर निकाले 1.66 लाख

नया लटका निवासी निरोजिनी टोप्पो के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 1.66 लाख निकाल लिये. इस संबंध में साइबर थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना को दिये आवेदन में कहा गया है कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और यूपीआई स्कैनर के माध्यम से रुपये की निकासी कर ली.

मोबाइल चोरी के बाद खाता से निकाले 1 लाख रुपये

कृष्णापुरी गोप मुहल्ला निवासी 66 वर्षीय अशोक कुमार का मोबाइल चोरी कर किसी ने उनके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिये. सात जुलाई को लोहरदगा गेट के पास सब्जी खरीदने के दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गया. एटीएम से पैसा निकालने के क्रम में पता चला कि उनके खाते से एक लाख की निकासी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें Shravani Mela: श्रावणी मेला में खुली बिजली विभाग की पोल, अंधेरे में भटकते दिखे श्रद्धालु

यह भी पढ़ें बाबा पर जलार्पण के बाद मां बगलामुखी से नहीं लगायी अर्जी, तो अधूरी रह जायेगी कामना! जानिये क्या है मान्यता

यह भी पढ़ें सस्ते डीजल के लालच में व्यक्ति ने गंवाए 38 हजार रुपये, साइबर ठगों ने ट्रैक्टर मालिक को बनाया निशाना

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel