23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैसा मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी

कंपनी का पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दिये जाने को लेकर लालजी हिरजी रोड निवासी मेसर्स तुलस्यान इंटरप्राइजेज के मैनेजर राजेश साहू ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

रांची. कंपनी का पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दिये जाने को लेकर लालजी हिरजी रोड निवासी मेसर्स तुलस्यान इंटरप्राइजेज के मैनेजर राजेश साहू ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री साहू ने बताया कि पूर्व में बेइमानी और धोखाधड़ी किये जाने को लेकर उन्होंने उर्मिला आरसी प्रोजेक्ट प्रा. लिमिटेड के मालिक दीपक भारद्वाज के खिलाफ कोतवाली थाना में 2023 में केस दर्ज कराया था. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. मुझे विश्वास में लेकर इन्होंने समझौता की बात की. उन्होंने कोर्ट में कुछ दिनों में कंपनी का पैसा देने की बात कह अग्रिम जमानत ले ली. लेकिन आज तक पैसा नहीं दिया. एक दिन कोर्ट के बाहर उन्होंने अपने कंपनी के पैसे की मांग की तब दीपक ने मुझे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही बोले कि तुम बहुत केस करते हो न, आज जान से मार देंगे.

मॉल में लिफ्ट कर्मी पर लगाया मारपीट का आरोप, केस दर्ज

रांची. तेतरटोली निवासी अरुण शर्मा ने लालपुर चौक के समीप स्थित एक मॉल के लिफ्ट कर्मी नेनसन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रविवार को लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. श्री शर्मा ने बताया कि वे मॉल में स्थित एक ऑफिस में काम करते हैं. शनिवार को अपने ऑफिस से लंच करने के लिए निकला था. लिफ्ट में पांच लोगों के चढ़ने की अनुमति थी. इसी दौरान पांच लोगों के बीच वापस लंच कर ऑफिस जाने के दौरान अरुण शर्मा भी लिफ्ट में चढ़ गये. लेकिन लिफ्ट के कर्मी ने लिफ्ट की लाइट ऑफ कर सीधा बेसमेंट में ले गया. इसके बाद लिफ्ट के कर्मी के कहने पर अरुण शर्मा अपने दोस्त के साथ नीचे उतर गया और सीढ़ी से जाने के लिए बढ़ा. इसी दौरान लिफ्ट कर्मी ने अरुण शर्मा के साथ मारपीट कर घायल कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel