वारदात: महिला ने अपने बेटे के खिलाफ दर्ज करायी थी चाेरी की प्राथमिकी : 12 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, 19.83 ग्राम सोना व 62500 रुपये बरामद रांची . लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित वाटिका अपार्टमेंट निवासी शालिनी विजेता टोप्पो के घर से उनके ही पुत्र ने सोने के गहने की चोरी की थी. पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें महिला का पुत्र बी वेनिशन जेवियर भी शामिल है. इसके अलावा इस मामले में बी वेनिशन जेवियर के मित्र पीयूष शर्मा व जेवर व्यवसायी कुनाल कुमार सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से गलाया हुआ 19.83 ग्राम सोना व 62 हजार 500 रुपये नकद व दो मोबाइल फाेन बरामद किये गये हैं. यह जानकारी सिटी एसपी अजीत कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में दी. मौके पर सिटी डीएसपी केवी रमन, सदर डीएसपी संजीव बेसरा व लोअर बाजार थाना प्रभारी रणविजय शर्मा उपस्थित थे. लोअर बाजार में दर्ज कराया था केस 31 जुलाई को वाइएमसीए के सामने स्थित वाटिका अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहने वाली एक महिला ने लोअर बाजार थाना में अपने पुत्र के विरुद्ध घर के जेवरात चाेरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आवेदन में कहा था कि उनके बेटे बी वेनिशन जेवियर ने घर से गहने चुरा कर अपने जान-पहचान वालों को बेच दी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गयी और पुलिस ने 12 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सीटी एसपी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के नउआ टोली निवासी जेवर व्यवसायी कुणाल कुमार सोनी ने बी वेनिशन जेवियर को कहा था कि वह रुपये देगा, तो वह कुछ दिन में इसी डिजाइन का नकली गहने बना कर उसे देगा, लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है