रांची. ओरमांझी थाना क्षेत्र के उकरदी, चेतनबाड़ी स्थित निर्माणाधीन भारतमाला प्रोजेक्ट रोड के समीप स्थित पावर ग्रिड में लूट की योजना बना रहे अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से स्कॉर्पियो में सवार होकर ओरमांझी पहुंचे थे. वे पावर ग्रिड की रेकी कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिम बर्दवान (प. बंगाल) के डीटीपीएस थाना क्षेत्र निवासी जयप्रकाश पासवान, दिनेश चौधरी व भोला चौधरी शामिल हैं. उनके पास से एक कट्टा, दो कारतूस, चार मोबाइल, बिना नंबर की एक स्कॉर्पियो, आरसी कार्ड (डब्ल्यूबी-38 एकएच-2738), तार काटने वाला कटर, प्लास के अलावा खाद्य सामग्री मिली है. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में दी. एसएसपी ने बताया कि 26 जुलाई की सुबह सूचना मिली थी कि एक गिरोह बिना नंबर की स्कॉर्पियो से ओरमांझी पहुंचा है. वे पावर प्लांट से कॉपर वायर लूटने की योजना बना रहे हैं. छापेमारी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उन्होंने अन्य जिलों में भी अपराध करने की बात स्वीकार की है. जयप्रकाश पासवान व दिनेश चौधरी पर दुर्गापुर थाना तथा भोला चौधरी पर रामगढ़ के गोला व रजरप्पा थाना में मामला दर्ज है. संवाददाता सम्मेलन में सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव व ओरमांझी थाना प्रभारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है