रांची. सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने ग्वाला टोली शिव मंदिर के पास से 1.99 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें कांके रोड निवासी अभिषेक सिंह, रातू रोड अलकापुरी निवासी अभिषेक चौधरी व मधुकम महुआ टोली निवासी जिवा कच्छप शामिल हैं. सभी के पास से अलग-अलग पुड़िया में ब्राउन शुगर जब्त किया गया. तीनों को जेल भेज दिया गया है.
चार आरोपी गये जेल, दो का चल रहा है इलाज
रांची. कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर हमला मामले में छह आरोपियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनमें शूटर बक्सर के सिमरी थाना के अविनाश ठाकुर उर्फ सिल्लु व शोभित सिंह उर्फ मकसूदन, करण उरांव उर्फ माेटू व विशाल मुंडा को बुधवार को जेल भेज दिया गया. जबकि प्रेम प्रकाश पांडेय व रहमान अंसारी का जख्मी होने के कारण रिम्स के कैदी वार्ड में पुलिस सुरक्षा में इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है