रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में पिछले दिनों ग्रामीणों व छात्रों के बीच झड़प के बाद विवि प्रशासन ने इसकी जांच करायी. ग्रामीण कमलेश राम व बादल राम की शिकायत पर विवि ने इसकी जांच प्रॉक्टोरियल बोर्ड से करायी. जांच के बाद बोर्ड ने तीन विद्यार्थियों को हॉस्टल से निलंबित कर दिया है. इनमें इवीएस विभाग के ज्वाला कुमार, हिंदी विभाग के अनंत कुमार तथा कोरियन विभाग के नवीन कुमार शामिल हैं. मालूम हो कि इस झड़प के बाद कांके पुलिस ने दो छात्रों को जेल भेज दिया था.
मास्टर ट्रेनर तैयार करेगा स्वास्थ्य विभाग
रांची. स्वास्थ्य विभाग शहरी स्वास्थ्य और परिवार नियोजन को मजबूत करने के उद्देश्य से मास्टर प्रशिक्षक तैयार करेगा. डीआरसीएचओ डॉ असीम कुमार मांझी ने कहा कि मास्टर ट्रेनर के माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और यह अधिक प्रभावी बन सकेंगी. इसके लिए निचले क्रम के स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं. डॉ मांझी ने मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण को प्रभावी तरीके से अपनाने के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से चलाने पर जोर दिया. परिवार नियोजन, किशोर स्वास्थ्य व मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रमों के बेहतर ढंग से क्रियान्वयन को लेकर रणनीति बनाने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है