: पांच जिलों के सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी ले रहे हैं हिस्सा वरीय संवाददाता, रांची कांके रोड स्थित नवीन पुलिस केंद्र के यूसी झा सभागार में तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 बुधवार को शुरू हुआ. मुख्य अतिथि रांची रेंज आइजी मनोज कौशिक व डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया. इसमें रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला व सिमडेगा जिले के सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी सहित 46 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. पहले दिन अनुसंधान में नये बीएनएनएस के प्रावधानों का अनुपालन, डीएनए के लिए साक्ष्यों का संकलन एवं संरक्षण, नेशनल ऑटोमेटेड फिंगर प्रिंट आइडेंटीफिकेशन सिस्टम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया. साथ ही अनुसंधान की बारीकियां एवं अनुसंधान में वैज्ञानिक सहायता, कंप्यूटर साक्षरता, श्वान दस्ता दक्षता की परीक्षा के साथ प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. पुलिस ड्यूटी मीट के मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर,सभी डीएसपी, एसएफएसल के सहायक निदेशक मिथिलेश कुशवाहा, राहुल मिंज, परीक्षक सह ट्रेनर इंस्पेक्टर असीत मोदी व दिलीप कुमार महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है