अनगड़ा.
थाना क्षेत्र के साल्हन गांव में खेत में काम कर रहे तीन लोग रविवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गये. हादसा शाम 4.30 बजे की है. बताया गया कि मानकीढीपा टाटीसिलवे निवासी पिता कपिल महतो व पुत्र सोहन महतो तथा तुरुप निवासी महादेव स्वांसी साल्हन मड़ई के समीप खेत में जोताई-कोड़ाई कर रहे थे. इसी दौरान वहां वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में तीनों आ गये. उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, यहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें रेफर कर दिया गया. सोहन के पॉकेट में मोबाइल था, जो ब्लास्ट कर गया.इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी करते एक धराया, दूसरा फरार
रातू.
थाना क्षेत्र के चट्टी चौक स्थित सुमित कुमार की इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गल्ले से 50 हजार रुपये नकद चोरी कर भाग रहे शमशेर अंसारी को ग्रामीणों ने धर दबोचा और जमकर पिटाई कर थाना पुलिस को हवाले कर दिया. वह चान्हो के पंडरी निवासी मनुवर अंसारी का पुत्र है. जबकि, उसी गांव के तईना अंसारी का पुत्र शाहिद अंसारी रुपये लेकर फरार हो गया. शाहिद अंसारी चान्हो के आतंक मानेजाने वाले स्व मोइन अंसारी उर्फ गोयंदा का सगा भतीजा है. चोरी के एक मामले में वह पहले भी जेल जा चुका है. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जेएच 01ई एफ 9067 और मोबाइल जब्त किया गया है. बाइक शमशेर की मां रोशन आरा के नाम से रजिस्टर्ड है. पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है