रांची. मानव तस्करी के आरोप में तीन लोगों को आरपीएफ ने शनिवार को रांची रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. बताया गया कि आरपीएफ को रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-एक के फुटओवर ब्रिज के पास शनिवार को नौ लड़कियां और दो पुरुष संदिग्ध अवस्था में दिखे. पूछताछ में संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर सभी को आरपीएफ पोस्ट लाया गया. पता चला कि श्रुति देवी, कुंदन कुमार और रंधीर करमाली इन लड़कियों को तमिलनाडु में नौकरी देने का लालच देकर अपने साथ ले जाने वाले थे. आरोपियों के पास किसी प्रकार के वैध कागजात नहीं मिले. कुंदन कुमार के मोबाइल से कई लड़कियों के आधार कार्ड का फोटो व व्हाट्सएप चैट्स भी मिले हैं. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एएचटीयू थाना कोतवाली को सौंपा गया, जहां प्राथमिकी दर्ज की गयी.
किशोरी के साथ छेड़छाड़, प्राथमिकी दर्ज
रांची. विधानसभा थाना क्षेत्र के नया सराय में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में किशोरी के पिता ने विधानसभा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 11 जुलाई को किशोरी के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने का प्रयास शमी अंसारी कर रहा था. किशोरी को बचाने के दौरान अप्सरा परवीन के साथ भी मारपीट की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है