रांची. जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने हवाई नगर में छापेमारी कर गांजा खरीद-बिक्री करने के आरोप में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें 24 वर्षीय रवि कुमार, 22 वर्षीय अमन कुमार व 19 वर्षीय कल्लू कुमार शामिल हैं. तीनों बिहार के नालंदा जिला के ग्राम औदा के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों के पास से मिले बैग की तलाशी के दौरान चार-चार किलोग्राम गांजा और तीन मोबाइल बरामद किया. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर उक्त तीनों के अलावा ओड़िशा के अंगुल निवासी सुधीर कुमार को भी आरोपी बनाया है. तीनों युवक सुधीर कुमार से कम दाम में गांजा खरीदकर हवाई नगर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पश्चिम दीवार के पीछे खाली मैदान में ग्राहकों को गांजा बेचने के लिए मंगलवार की रात पहुंचे थे. इसकी सूचना मिलने पर हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा व जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर उक्त तीनों को पकड़ा. इसके बाद तीनों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार उक्त तीनों आरोपी पूर्व में भी दो-तीन बार ओड़िशा से गांजा खरीदकर नालंदा और धनबाद जिला में बेच चुके हैं.
चार गुना अधिक दाम पर बेचते थे गांजा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी ओड़िशा से प्रति किलोग्राम पांच हजार की दर से गांजा खरीदते थे और बाजार में इसे 15 से 20 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचने का काम करते थे. गिरफ्तार आरोपी रवि कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ वर्ष 2023 में परालखेमुंडी थाना में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है