रांची. लोअर बाजार थाना की पुलिस ने डोडा पाउडर की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार तीन तस्करों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इनमें तुपुदाना के शतरंजी निवासी कृष्णा कुमार उर्फ छोटू, दशमफॉल थाना क्षेत्र के तैमारा निवासी शिवम कुमार भगत और संग्राम सिंह का नाम शामिल है. पुलिस ने इनकी वाहन की तलाशी के दौरान 44 किलोग्राम डोडा पाउडर बरामद किया था. इसके बाद तीनों का मोबाइल और डोडा पाउडर की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया था. पुलिस ने मामले में नामकुम के कोलाद गांव निवासी मारा मुंडा और पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग निवासी वासुदेव मंडल को भी आरोपी बनाया है. उक्त तीनों ने पूछताछ में बताया है कि वे मारा मुंडा से डोडा पाउडर खरीदकर उसे पहुंचाने दार्जिलिंग वासुदेव मंडल के पास जा रहे थे. इस काम के लिए उन्हें कमीशन मिलता था. मामले में पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशीला पदार्थ लेकर खादगढ़ा बस स्टैंड आने वाले हैं. इस सूचना पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी की. इस दौरान वहां मुख्य भवन के सामने एक कार से तीन लोग पहुंचे. लेकिन पुलिस को देखते ही भागने लगे. पीछा कर तीनों को पकड़ा गया. उनकी कार की तलाशी में बोरो में कुट्टी के बीच छिपाकर रखे गये डोडा पाउडर को बरामद किया गया. गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे भी जानकारी एकत्र की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है