27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : आज और कल गर्जन व वज्रपात की चेतावनी, हल्की बारिश के भी आसार

23 जुलाई को आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी.

रांची. मौसम विभाग ने राज्य के लगभग सभी जिलों में 20 व 21 जुलाई को गर्जन व वज्रपात की चेतावनी दी है. वहीं, 25 जुलाई तक रांची सहित कई इलाकों में बादल छाये रहेंगे और एक या दो बार हल्के या मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. विभाग ने 23 जुलाई को राज्य के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इनमें गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिले शामिल हैं. बारिश व वज्रपात को देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

शनिवार को राज्य में सबसे अधिक गोड्डा में 24 मिमी बारिश हुई. जबकि, बोकारो में 14 मिमी तथा रांची में एक मिमी बारिश हुई. राज्य में मॉनसून अवधि में अब तक 627.3 मिमी बारिश हो गयी है. जबकि, सामान्य वर्षापात 380.6 मिमी है. यानी राज्य में 65 प्रतिशत बारिश हो गयी है. पूर्वी सिंहभूम में अब तक 1027.7 मिमी तथा रांची में 859.9 मिमी बारिश हो गयी है. ज्ञात हो कि झारखंड में मॉनसून अवधि (एक जून से 30 सितंबर) में 1023 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है. वहीं, पूरे साल में 1440 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है. इधर, इस मॉनसून में अब तक देवघर में चार प्रतिशत, गोड्डा में 15 प्रतिशत तथा पाकुड़ में 10 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

वज्रपात से दादी की मौत, पोता सहित चार घायल

इधर, चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसातू गांव में वज्रपात से दादी की मौत हो गयी, जबकि आठ माह का पोता घायल हो गया है. उगनी देवी (56 वर्ष) अपने आठ माह के पोते को गोद में लेकर घर के बाहर बैठी हुई थी. इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में वह आ गयी. वहीं, घटनास्थल के पास धनरोपनी कर रही तीन अन्य महिलाएं भी वज्रपात से घायल हो गयीं. इनमें सिदपा गांव निवासी अर्जुन राणा की पत्नी प्रभा देवी, नकुल राणा की पत्नी हेवंती देवी व स्व लुकन राणा की पत्नी सोहरी देवी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel