Tiger In Ranchi: सिल्ली (रांची), विष्णु गिरि-रांची जिले के सिल्ली प्रखंड के मुरी ओपी क्षेत्र की कोचो पंचायत में पूरण चंद महतो के आवासीय परिसर में एक बाघ (रॉयल बंगाल टाइगर) घुसने के बाद लॉक हो गया है. बाघ की सूचना मिलने पर रेस्क्यू के लिए जिला प्रशासन द्वारा उपयुक्त कारवाई की जा रही है. रेस्क्यू के दौरान क्षेत्र में भीड़ जमा होने से रेस्क्यू टीम को कार्य में बाधा न हो एवं ग्रामीणों की जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए सदर अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत मौजा-मारदु पंचायत-कोचो, आवासीय परिसर पूरण चंद महतो, मुरी ओपी क्षेत्र की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गयी है. आज रात नौ बजे तक निषेधाज्ञा प्रभावी है.
निषेधाज्ञा में इन पर है रोक
1- पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों तथा सरकारी कार्यक्रम एवं शवयात्रा को छोड़कर).
2- किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करना.
3- किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे बंदूक, राइफल, रिवॉल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर).
4- किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे-लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा भाला आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़कर).
5- किसी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन करना.
यह निषेधाज्ञा आज 25.06.2025 की रात नौ बजे तक प्रभावी रहेगी.
ये भी पढ़ें: PM Modi Gift: केंद्रीय कैबिनेट की झारखंड को बड़ी सौगात, झरिया संशोधित मास्टर प्लान के लिए 5940 करोड़ मंजूर
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: रिमझिम बारिश से बदला रांची का मौसम, झारखंड के 8 जिलों में 3 घंटे में जोरदार बारिश की चेतावनी