24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : आज शिवालयों में शिवभक्ति का उत्सव

सावन मास की पहली सोमवारी आज है.

सावन की पहली सोमवारी आज, पहाड़ी मंदिर समेत शिवालयों में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब

सुबह में होगी सरकारी पूजा, फिर अरघे से होगा जलाभिषेक, सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

रांची. सावन मास की पहली सोमवारी आज है. रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी बाबा मंदिर समेत सभी प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने की संभावना है. भक्त अहले सुबह से ही भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में कतारबद्ध होंगे. भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पहाड़ी मंदिर में सोमवार की सुबह सरकारी पूजा-अर्चना के बाद अरघा लगाया जायेगा. श्रद्धालुओं को आसानी से जलाभिषेक का अवसर मिलेगा. यह अरघा मुख्य मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और महाकाल मंदिर में भी लगाया जायेगा और भीड़ को देखते हुए दिन में हटाया जायेगा. पहली सोमवारी को लेकर राजधानी के प्रमुख मंदिरों में भी विशेष सजावट की गयी है. मंदिरों को फूलों, रंग-बिरंगी झालरों और लाइटिंग से सजाया गया है. जल, प्रसाद, बेल पत्र आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. शाम को सभी मंदिरों में विशेष शृंगार किया जायेगा और आरती के साथ प्रसाद वितरण होगा.

जिला प्रशासन का श्रद्धालुओं से अपील

प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है.

मोबाइल और अन्य कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें.कांच की बोतलों में जल लाने से परहेज करें.

छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें.भारी आभूषण पहनने से बचें.

भीड़ में धक्का-मुक्की से बचें.

किसी भी परेशानी की स्थिति में पास में मौजूद मजिस्ट्रेट या पुलिसकर्मी से तुरंत संपर्क करें.

पूजा सामग्री की कीमतें (दुकानदारों के अनुसार)

(सभी कीमतें रुपये में, प्रति यूनिट)

नारियल 30-40 प्रति पीसचुनरी 10-20

अगरबत्ती 10-20अक्षत (चावल) 2-5

रोरी 2-5सिंदूर 5-10

भांग 10बेल पत्र 10

मधु (शहद) 5-10पेड़ा 10 प्रति पीस

लड्डू 50 रुपये प्रति पैकेट (12 पीस)मौली/सूता 5-10

विशेष सुरक्षा और स्वास्थ्य इंतजाममंदिर परिसर में एक एंबुलेंस पूरे सावन माह तक तैनात रहेगी.

तीन चिकित्सा शिविरों में प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

मुख्य द्वार के पास डस्टबिन लगाये गये हैं ताकि पूजा सामग्री के अवशेष फेंके जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel