24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन साल से बिना उपयोग का बंद पड़ा है लाखों की लागत से बना शौचालय

मैक्लुस्कीगंज में लाखों की लागत से बने शौचालय का तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी उपयोग में नहीं किया जा रहा है.

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में लाखों की लागत से बने शौचालय का तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी उपयोग में नहीं किया जा रहा है. मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के निकट जन सुविधा के लिए बना शौचालय सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व योजनान्तर्गत निर्मित है. विभागीय लापरवाही के चलते शौचालय में ताला लगा हुआ है. देखरेख की अभाव में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है, परिसर झाड़ियों में तब्दील हो गया है. जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा स्टेशन परिसर में जगह उपलब्ध कराने के पश्चात सीसीएल ने सीएसआर मद से लगभग तीन वर्ष पूर्व फैब्रिकेटेड शौचालय का निर्माण जन सुविधाओं के लिए कराया था. लेकिन सीसीएल ने आज तक योजना को पूर्ण कर हैंडओवर नहीं किया है. पानी आदि की व्यवस्था अधूरी है. वजह चाहे जो भी हो, लेकिन लाखों की लागत से बना शौचालय दुर्भाग्यवश किसी के काम का नहीं. रेलवे कर्मियों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय के बनने के बाद संवेदक और सीसीएल के अधिकारी आज तक सुधि लेने नहीं आये हैं, और न ही उक्त विभाग द्वारा किसी को संचालित करने संबधी कोई दिशा निर्देश दिया गया है. लपरा शिव मंदिर समिति के मनोज गिरि, लपरा मुखिया पुतुल देवी व मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो ने कहा कि शिक्षा व पर्यटन के क्षेत्र में विख्यात एंग्लो इंडियन गांव में इस तरह की अनदेखी संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है. वहीं ऐसे कई योजनाएं सीसीएल के सीएसआर मद से बनी है और छोटी-छोटी अड़चनों के चलते ग्रामीण लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं. शादी विवाह पर मंदिर आने वाले लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बहरहाल सीसीएल के पदाधिकारियों से बात कर शौचालय पूर्ण कराया जायेगा, दिक्कतें दूर कर उक्त शौचालय को जनहित के लिए सुचारू रूप से चालू करा दिया जायेगा.

मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के निकट सीसीएल ने कराया है निर्माण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel