24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : करुणा निधि सिंह ने रांची के डीआरएम का पदभार ग्रहण किया

करुणा निधि सिंह ने दक्षिण-पूर्व रेलवे, रांची मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक के रूप में जसमीत सिंह बिंद्रा से पदभार ग्रहण किया. करुणा निधि सिंह भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 1998 बैच के अधिकारी हैं.

रांची. करुणा निधि सिंह ने दक्षिण-पूर्व रेलवे, रांची मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक के रूप में जसमीत सिंह बिंद्रा से पदभार ग्रहण किया. करुणा निधि सिंह भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 1998 बैच के अधिकारी हैं. रांची में नियुक्त होने से पूर्व, वे पश्चिम रेलवे, मुंबई में मुख्य यातायात योजना प्रबंधक एवं मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भिलाई से पूर्ण की और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंटेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है. भारतीय रेल में श्री सिंह की पहली नियुक्ति मध्य रेलवे के मुंबई मंडल में सहायक परिचालन प्रबंधक के रूप में हुई थी. श्री सिंह ने सोलापुर मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं मंडल परिचालन प्रबंधक के पदों पर कार्य किया. वर्ष 2006 से 2008 तक श्री सिंह ने भुसावल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के रूप में कार्य किया. इसके उपरांत उन्होंने वर्ष 2008 से जुलाई 2019 तक उप मुख्य परिचालन प्रबंधक(कोचिंग), वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, मुंबई तथा उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (गुड्स) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया. उन्होंने मध्य रेलवे में मुख्य माल भाड़ा यातायात प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट मार्केटिंग) और मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पैसेंजर मार्केटिंग) जैसे प्रमुख पदों पर भी कार्य किया. श्री सिंह को रेलवे के विभिन्न विभागों में दो दशकों से अधिक का अनुभव है. उनके नेतृत्व में अनेक नवाचारपूर्ण कार्य हुए हैं, जिनमें बल्क सीमेंट कंटेनराइजेशन और पोर्ट कनेक्टिविटी जैसी योजनाएं विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel