24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहीं जाएं या ना जाएं, मानसून में झारखंड की इन 5 जगहों पर जरूर घूमें, दिल चुरा लेगी यहां की खूबसूरती

Tourist Places : जब कभी छुट्टियां बिताने या घुमने का प्लान बनता है, तो अक्सर लोगों को शिमला, मनाली, गोवा, शिलांग समेत अन्य प्रचलित जगहों पर ही जाने का ख्याल आता है. लेकिन, झारखंड एक ऐसी जगह है जहां प्रकृति की हसीन वादियों के बीच 1-2 नहीं बल्कि ढेरों खूबसूरत झरनें हैं. इसी कारण राजधानी रांची को झरनों का शहर भी कहा जाता है.

Tourist Places : हसीन वादियों के बीच ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से गिरती जल की धारा मानसून के दौरान और भी खूबसूरत लगने लगती है. चारों ओर पक्षियों की चहचहाहट और जल के धाराओं की मधुर आवाज आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. अगर आप एक बार यहां आ गये, तो बस यही ठहर जाने को दिल करेगा. मानसून के दौरान इन वॉटरफॉल्स का नजारा इतना अद्भुत होता है कि बारिश के बावजूद लोग यहां घूमने आते हैं. इतना ही नहीं इन हसीन वादियों में बारिश का आनंद भी खूब आता है.

लोध जलप्रपात (Lodh Waterfall)

Image 144
कहीं जाएं या ना जाएं, मानसून में झारखंड की इन 5 जगहों पर जरूर घूमें, दिल चुरा लेगी यहां की खूबसूरती 7

लोध जलप्रपात झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात है. पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने की यही सबसे बड़ी वजह है. लगभग 143 मीटर की ऊंचाई से गिरते पानी को देखना इतना अद्भुत और मनमोहक होता है कि आपको वहां से वापस आने का ही मन नहीं करेगा. बारिश के बाद तो यहां की रौनक और भी अधिक बढ़ जाती है. जंगल व पठार में जब बारिश होती है, तब तीन अलग-अलग जगह ऊंचाई से गिरती इसकी विशाल जलधारा पर्यटकों में रोमांच पैदा कर देती है.

हुंडरू फॉल (Hundru Waterfall)

Hundru Waterfall
Hundru waterfall

हुंडरू फॉल राजधानी रांची से लगभग 40 किलोमीटर दूर है. यह वॉटरफॉल रांची शहर के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां करीब 320 फीट की ऊंचाई से पानी की धारा बहती है. बारिश के दौरान यहां की खूबसूरती और भी निखर जाती है. हुंडरू फॉल का शांत और खूबसूरत वातावरण इसे और भी खास बनाता है.

दशम फॉल (Dassam Waterfall)

Dassam Falls Tourist Spot Of Jharkhand
कहीं जाएं या ना जाएं, मानसून में झारखंड की इन 5 जगहों पर जरूर घूमें, दिल चुरा लेगी यहां की खूबसूरती 8

दशम फॉल राजधानी रांची से लगभग 40 किलोमीटर दूर जमशेदपुर मार्ग पर स्थित है. यहां लगभग 144 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. कुछ लोगों का कहना है की अधिक ऊंचाई की वजह से इस झरने के गिरते समय 10 धाराएं बनती है इन्ही धाराओं की वजह से इस जलप्रपात का नाम दशम जलप्रपात पड़ा. इस झरने का जल बहुत ही साफ और पारदर्शी होता है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जोन्हा फॉल (Jonha Waterfall)

Jonha Waterfall Ranchi
कहीं जाएं या ना जाएं, मानसून में झारखंड की इन 5 जगहों पर जरूर घूमें, दिल चुरा लेगी यहां की खूबसूरती 9

जोन्हा फॉल राजधानी रांची से लगभग 40 किलोमीटर दूर है. जोन्हा वॉटरफॉल खूबसूरत जलप्रपातों में से एक है. यहां लगभग 43 मीटर की ऊंचाई से गिरता पानी काफी मनमोहक होता है. यह जगह न केवल एक पर्यटन स्थल बल्कि तीर्थ स्थल के रूप में भी मशहूर है. माना जाता है कि गौतम बुद्ध ने जोन्हा फॉल में आकर स्नान किया था और ध्यान लगाया था, इस कारण इसे गौतमधारा भी कहा जाता है.

पंचघाघ जलप्रपात (Panchghagh Waterfall)

Gumla News Nagfeni Panchghagh Tourist Spot
नागफेनी पंचघाघ. फोटो : प्रभात खबर

खूंटी जिले में पंचघाघ जलप्रपात है. यह रांची के लगभग 55 किलोमीटर दूर है. पंचघाघ में पानी बहुत अधिक ऊंचाई से नहीं गिरता है. लेकिन इसके बावजूद लोगों को यह जलप्रपात खूब भाता है. कठिन और ऊबड़-खाबड़ इलाकों से अपना रास्ता खोजने की कोशिश बनी यह नदी खुद को पांच अलग-अलग धाराओं में विभाजित करती है. इसी कारण इसे पंचघाघ भी कहा जाता है. आसपास के क्षेत्र में कई ऊंचे झरने होने के बावजूद, पंचघाघ झरना पर्यटकों की पहली पसंद है.

इसे भी पढ़ें

सूखा और गीला मिलाजुला कचरे का अब नहीं होगा उठाव, सख्ती से लागू होगा नियम

Father’s Day : फालतू के महंगे गिफ्ट्स छोड़िये, अपने पापा को खिलाइये झारखंड की ये स्पेशल डिश, हो जायेंगे दिल से खुश

जुर्माने पर जुर्माना, पूर्व सीएम मधु कोड़ा पर झारखंड हाईकोर्ट ने आखिर चौथी बार क्यों किया 8000 रुपए फाइन?

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel