रांची.
धनबाद स्थित तोपचांची लेक के सौंदर्यीकरण की योजना तैयार कर ली गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर तैयार की गयी योजना को नगर विकास विभाग अंतिम रूप दे रहा है. परामर्शी कंपनी समर्थ इंफ्राटेक सर्विसेज लिमिटेड द्वारा तैयार की गयी योजना में झील के चारों ओर वॉकिंग ट्रैक, सोलर लाइटिंग, बैठने की व्यवस्था, फूड कोर्ट, बोटिंग की सुविधा व बच्चों के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटी का प्रबंध किया गया है. कंपनी द्वारा लेक के पानी को स्वच्छ रखने के लिए वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम लगाने की योजना भी बनायी गयी है. लेक के सौंदर्यीकरण पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.मुख्यमंत्री के निर्देश पर तैयार की गयी है योजना
ज्ञात हो कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने तोपचांची लेक के सौंदर्यीकरण की योजना तैयार करने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार तोपचांची झील को एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहती है. उन्होंने लेक का पर्यावरण के अनुरूप सौंदर्यीकरण कराकर एक बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में पहचान देने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लेक को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से स्थानीय लोगों को रोजगार की उपलब्धता का ध्यान रखने को भी कहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है