27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tourist Place : ये हैं रांची के पांच खतरनाक लोकेशंस, जहां मानसून में जाना खतरे से खाली नहीं

Tourist Place : बारिश के दौरान अधिकतर लोग प्रकृति की खूबसूरती देखने निकलते हैं, लेकिन इस भारी बारिश में घूमने के लिए कुछ जगहों पर न जाना ही आपके लिए बेहतर होगा, क्योंकि ये जगहें मानसून के वक्त काफी खतरनाक बन जाती है.

Tourist Place : झारखंड में मानसून का आगमन हो चुका है. कुछ दिनों पहले ही मानसून की पहली बारिश से राज्यभर में भारी तबाही देखने को मिली. कई दिनों तक लगातार हुई झमाझम बारिश से राज्यभर में कई बड़ी-बड़ी नदियों में उफान आ गया. कई जगहों पर तो बाढ़ जैसे हालात हो गये थे. इस दौरान राज्य के प्रमुख जलप्रपातों और डैमों का नजारा काफी भयावाह नजर आया. अधिकतर वॉटरफॉल पर पानी का बहाव इतना तेज है कि इस भारी बारिश में वहां जाना खतरे से खाली नहीं है.

मानसून में ये जगहें बन जाती है खतरनाक

बारिश के दौरान अधिकतर लोग प्रकृति की खूबसूरती देखने निकलते हैं, लेकिन इस भारी बारिश में घूमने के लिए कुछ जगहों पर न जाना ही आपके लिए बेहतर होगा, क्योंकि ये जगहें मानसून के वक्त काफी खतरनाक बन जाती है. खासकर मानसून के दौरान वॉटरफॉल या ऊंची पहाड़ी जगहों पर जाना खतरे से खाली नहीं होता है. इस दौरान जलस्तर काफी अधिक बढ़ जाता है, जिससे डूबने या तेज पानी के बहाव में बहने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मानसून में भूलकर भी न जाये यहां

रांची को झरनों का शहर भी कहा जाता है. यहां अधिकतर लोग घूमने के लिए वॉटरफॉल ही पहुंचते हैं. मानसून के दौरान सभी वॉटरफॉल की खूबसूरती अपने चरम पर होती है. यही कारण है कि लोग मानसून के दौरान वॉटरफॉल जाना काफी पसंद करते हैं. लेकिन दशम फॉल, जोन्हा फॉल, हुंडरू फॉल, सीता फॉल और पंचघाघ जैसे कुछ वॉटरफॉल है, जहां भूलकर भी आपको मानसून के दौरान नहीं जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें

Crime News: कुख्यात गैंगस्टर उत्तम यादव ने ली हजारीबाग गोलीकांड की जिम्मेदारी, व्यवसायियों को दी खुली धमकी

Hazaribagh News: चैन की नींद सो रहे थे पति-पत्नी, अचानक गिरा घर का छत, दबकर दंपति की मौत

Shravani Mela: बाबा मंदिर में पट बंद होने और खुलने का समय तय नहीं, घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर भक्त

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel