Tourist Place : झारखंड में मानसून का आगमन हो चुका है. कुछ दिनों पहले ही मानसून की पहली बारिश से राज्यभर में भारी तबाही देखने को मिली. कई दिनों तक लगातार हुई झमाझम बारिश से राज्यभर में कई बड़ी-बड़ी नदियों में उफान आ गया. कई जगहों पर तो बाढ़ जैसे हालात हो गये थे. इस दौरान राज्य के प्रमुख जलप्रपातों और डैमों का नजारा काफी भयावाह नजर आया. अधिकतर वॉटरफॉल पर पानी का बहाव इतना तेज है कि इस भारी बारिश में वहां जाना खतरे से खाली नहीं है.
मानसून में ये जगहें बन जाती है खतरनाक
बारिश के दौरान अधिकतर लोग प्रकृति की खूबसूरती देखने निकलते हैं, लेकिन इस भारी बारिश में घूमने के लिए कुछ जगहों पर न जाना ही आपके लिए बेहतर होगा, क्योंकि ये जगहें मानसून के वक्त काफी खतरनाक बन जाती है. खासकर मानसून के दौरान वॉटरफॉल या ऊंची पहाड़ी जगहों पर जाना खतरे से खाली नहीं होता है. इस दौरान जलस्तर काफी अधिक बढ़ जाता है, जिससे डूबने या तेज पानी के बहाव में बहने की संभावना काफी बढ़ जाती है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मानसून में भूलकर भी न जाये यहां
रांची को झरनों का शहर भी कहा जाता है. यहां अधिकतर लोग घूमने के लिए वॉटरफॉल ही पहुंचते हैं. मानसून के दौरान सभी वॉटरफॉल की खूबसूरती अपने चरम पर होती है. यही कारण है कि लोग मानसून के दौरान वॉटरफॉल जाना काफी पसंद करते हैं. लेकिन दशम फॉल, जोन्हा फॉल, हुंडरू फॉल, सीता फॉल और पंचघाघ जैसे कुछ वॉटरफॉल है, जहां भूलकर भी आपको मानसून के दौरान नहीं जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें
Hazaribagh News: चैन की नींद सो रहे थे पति-पत्नी, अचानक गिरा घर का छत, दबकर दंपति की मौत