Table of Contents
Traffic Alert: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 10 जुलाई को होटल रेडिशन ब्लू में होगी. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री तथा कई वीवीआइपी शामिल होंगे. इसके लिए ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. इस दौरान सुबह 8 बजे से दिन के 12 बजे तक और दिन के 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक तक 8 घंटे तक ऑटो का परिचालन नहीं होगा.
Traffic Alert: ट्रैफिक में किये गये हैं ये बदलाव
- 10 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो का प्रवेश और परिचालन बंद रहेगा.
- 10 जुलाई को सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों का रांची शहर में प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
- 10 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से दिन के 11:00 बजे तक तथा शाम 4:00 बजे से रात 7:00 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों का भी शहर में प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
- 10 जुलाई को बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज के नीचे चौक तक (कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को छोड़कर) सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
कहां होगी पार्किंग की व्यवस्था
- वरीय पदाधिकारियों के वाहन होटल रेडिसन ब्लू के लोअर बेसमेंट पार्किंग में पार्क होंगे.
- जिला स्तर के पदाधिकारी अपने वाहन रांची क्लब व फिरायालाल स्कूल के मैदान में पार्क करेंगे.
- आवश्यकता अनुसार अन्य मार्गों को समय-समय पर डाइवर्ट या बंद किया जा सकता है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बैठक के लिए अलग-अलग सेल गठित
10 जुलाई को होनेवाली पूर्वी क्षेत्रीय पर्षद की बैठक को लेकर राज्य सरकार ने अलग-अलग सेल का गठन किया है. इसमें वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है. रांची के उपायुक्त को कहा गया है कि हर सेल के लिए एक-एक समन्वय पदाधिकारी उपलब्ध करायें.
किस सेल में कौन हैं और क्या होंगे उनके कार्य?
प्रोटोकॉल सेल : निदेशक खान राहुल कुमार सिन्हा, गृह विभाग के अपर सचिव अनिल तिर्की, कैबिनेट विभाग के संयुक्त सचिव अखिलेश कुमार सिन्हा, एटीआइ के उपनिदेशक केवल कृष्ण अग्रवाल.
- कार्य : रांची एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर स्वागत कक्ष बनाना, एयरपोर्ट टर्मिनल में डेडिकेटेड लाउंज की व्यवस्था, पारंपरिक नृत्य की व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट का समन्वय, केंद्रीय गृह मंत्री व राज्यों के मुख्यमंत्री व पदाधिकारियों के साथ पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की सूची जिला प्रशासन लेना, बैनर आदि लगवाना.
- ट्रांसपोर्टेशन सेल: परिवहन सचिव विप्रा भाल, परिवहन आयुक्त संजीव कुमार बेसरा, संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रवीण प्रकाश.
- कार्य : प्रोटोकॉल के तहत अतिथियों के लिए वाहन की व्यवस्था करना.
- होटल एकोमेडेशन एंड फूड सेल : सुडा निदेशक सूरज कुमार, जेटीडीसी के एमडी प्रेम रंजन, उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक प्रणव पॉल.
- कार्य : वीआइपी व प्रतिनिधियों के लिए रेडिसन ब्लू व मैरियट होटल में रूम की व्यवस्था करना, ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर की व्यवस्था करना, मोमेंटो आदि की व्यवस्था करना, दोनों होटलों में वीआइपी लाउंज की व्यवस्था करना आदि कार्य.
- मीटिंग एंड एंसेलरी वर्क सेल : श्रम सचिव जीतेंद्र सिंह, रेशम निदेशक आकांक्षा रंजन, श्रम विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार, जेएसएलपीएस के सीइओ अनन्या मित्तल, गृह विभाग के अपर सचिव हिमांशु मोहन.
- कार्य : आइडी कार्ड, सीटिंग प्लान, रजिस्ट्रेशन डेस्क, एजेंडा, हॉल का डेकोरेशन, इजीसी सचिवालय के लिए व्यवस्था, वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था करना.
- सेफ्टी एंड रूट लाइनिंग सेल : आइजी दक्षिणी छोटानागपुर मनोज कौशिक, डीआइजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा, डीआइजी एसआइबी मनोज रतन चौथे, जैप-10 कमांडेंट सौरव, डीआइजी एसटीएफ इंद्रजीत महथा, स्पेशल ब्रांच के एसपी हरदीप पी जनार्दन.
- कार्य : वीआइपी की आवाजाही के लिए रूट तय करना, सुरक्षा की व्यवस्था.
- आइपीआरडी सेल: आइपीआरडी निदेशक राजीव लोचन बक्शी, डीपीआरओ रांची उर्वशी पांडेय.
- कार्य : ऑडियो-वुजअल की व्यवस्था करना, प्रेस रिलीज करना.
इसे भी पढ़ें
बिहार में 5 आदिवासियों को जिंदा जलाने की जांच के लिए झारखंड कांग्रेस ने पूर्णिया भेजी टीम
Jharkhand Weather: झारखंड के 22 जिलों पर मेहरबान मानसून, 2 जिलों से क्यों रूठा?
Gumla News: जेजेएमपी का एरिया कमांडर प्रवीण एक्का और छोटू नायक गुमला के जंगल से गिरफ्तार
सदर अस्पताल के महिला वार्ड में बेड पर आराम करते मिले पुरुष, दुर्गंध के बीच हो रहा मरीजों का इलाज