Train Ticket Price Hike: रेल यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी खबर है. आज 1 जुलाई से रेल यात्रा महंगी हो गयी है. अब रेल यात्रियों को ट्रेन से सफर करने के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे. रांची रेल मंडल से चलने वाली कई प्रमुख एक्सप्रेस, मेल और शताब्दी-प्रीमियम ट्रेनों के किराए में भी वृद्धि की गयी है.
रांची से पटना के टिकट में कोई बदलाव नहीं
हालांकि यात्रियों के लिए एक राहत की खबर भी है. 500 किमी तक की यात्रा पर कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन, उससे अधिक दूरी की यात्रा पर ट्रेन का टिकट महंगा होगा. इसके तहत रांची से कोलकाता और पटना जाने वाली ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
जनरल से लेकर एसी सभी श्रेणी में हुई बढ़ोतरी
ट्रेनों का बढ़ा हुआ किराया जनरल, स्लीपर, फर्स्ट क्लास और एसी श्रेणी की सभी ट्रेनों में लागू होगा. खासतौर पर टिकट की नई कीमत शताब्दी, राजधानी, तेजस, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी जैसे एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्री को प्रभावित करेगी. 500 किमी के बाद इन ट्रेनों में दो पैसे प्रति किमी की दर से किराया बढ़ाया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
रांची से चलने वाली इन ट्रेनों का बढ़ा किराया
- गरीबरथ एक्सप्रेस
- राजधानी एक्सप्रेस
- संपर्कक्रांति एक्सप्रेस
- संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- एलटीटी एक्सप्रेस
- रांची-एलटीटी एक्सप्रेस
- रांची-बनारस एक्सप्रेस
- रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस
इसे भी पढ़ें
झारखंड के जंगलों में मॉनसून की दस्तक, सेहत और स्वाद से भरपूर मशरूम से सजा बाजार
कैसे चली हो दादा! आज से 5 दिनों तक झारखंड में बंद रहेगी शराब की दुकानें
LPG Price 1 July 2025: गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, कीमत में 60 रुपये की कटौती