खलारी. खलारी प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 65-कांके विधानसभा क्षेत्र के मास्टर ट्रेनर अरविंद कुमार मिश्रा द्वारा सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को विशेष पुनरीक्षण अभियान की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, समय-सीमा एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर सभी बीएलओ पर्यवेक्षक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर योगेश प्रसाद योगेश भी उपस्थित थे. प्रशिक्षण सत्र के बाद बीडीओ ने 60 मतदान केंद्रों के बीएलओ को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मौके पर सुनीता देवी, अनिता देवी, खुशी बाड़ा, सरस्वती देवी, बालेश्वर गंझू सहित विभिन्न बूथों से आये बीएलओ उपस्थित थे.
खलारी प्रखंड में बीएलओ को प्रशिक्षण, बीडीओ ने किया प्रमाण पत्र का वितरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है