24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के एसएसपी ने 5 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, बाबूराम भगत हिंदपीढ़ी, खुशबू वर्मा बुंडू की महिला थाना प्रभारी बनीं

रांची में पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है. रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने 5 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है. बाबूराम भगत को हिंदपीढ़ी थाना का प्रभारी बना दिया गया है.

Transfer Posting: झारखंड की राजधानी रांची में पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है. रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने 5 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है. बाबूराम भगत को हिंदपीढ़ी थाना का प्रभारी बना दिया गया है. वहीं, खुशबू वर्मा को महिला थाना बुंडू का प्रभारी बनाया गया है. एसएसपी कार्यालय ने इसका आदेश जारी कर दिया है.

रांची में 5 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

एसएसपी रांची के कार्यालय ने जिन पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है, उन्हें तत्काल योगदान देकर इसकी सूचना देने के लिए कहा है. जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें पुलिस निरीक्षक, अवर निरीक्षक और महिला अवर निरीक्षक शामिल हैं. इनके नाम मनोज कुमार-2, बाबूराम भगत, खुशबू वर्मा, गौतम कुमार और रंजीत कुमार महतो हैं.

Read Also : Transfer-Posting: झारखंड के 2703 सब इंस्पेक्टर का तबादला, जानें क्या है इलेक्शन कनेक्शन

महिला अवर निरीक्षक समेत 5 पुलिसवालों का हुआ तबादला

ट्रांसफर किए गए झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों में दो पुलिस निरीक्षक, एक महिला अवर निरीक्षक और दो अवर निरीक्षक हैं. इनमें से चार लोग वर्तमान में पुलिस केंद्र रांची में पदस्थापित थे. एक अवर निरीक्षक गौतम कुमार चान्हो थाना में पदस्थापित थे.

खुशबू वर्मा बनीं महिला थाना बुंडू की थाना प्रभारी

पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार-2 को सुखदेवनगर का थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस केंद्र रांची में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत को हिंदपीढ़ी का थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस केंद्र रांची में तैनात महिला अवर निरीक्षक खुशबू वर्मा को महिला थाना बुंडू का थाना प्रभारी बना दिया गया है.

Read Also : हेमंत सोरेन सरकार ने की 96 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अमित कुमार बने रांची सदर के डीएसपी

चान्हो के एसआई गौतम कुमार को भेजा नामकुम

चान्हो थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक गौतम कुमार का तबादला नामकुम थाना में कर दिया गया है. वहीं पुलिस केंद्र में तैनात एक और अवर निरीक्षक रंजीत कुमार महतो का तबादला हुआ है. उन्हें ओरमांझी थाना में पदस्थापित किया गया है. गौतम कुमार और रंजीत कुमार महतो को कनीय अवर निरीक्षक बना दिया गया है.

गौतम कुमार और रंजीत कुमार महतो का हुआ डिमोशन!

शनिवार (24 फरवरी) को जारी जिलादेश संख्या 622/2024 के मुताबिक, चान्हो थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक गौतम कुमार और पुलिस केंद्र रांची में पदस्थापित रहे अवर निरीक्षक रंजीत कुमार महतो का डिमोशन हुआ है. दोनों को कनीय अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है.

एक साथ 2703 पुलिसकर्मियों का हुआ था तबादला

बता दें कि अभी हाल ही में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई थी. भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर 24 जिलों के 2,703 सब इंस्पेक्टर्स का तबादला किया गया था. पुलिस उप-महानिरीक्षक (कार्मिक) के कार्यालय से ट्रांसफर का आदेश जारी हुआ था.

Read Also : झारखंड में राजनीतिक हलचल के बीच 127 अफसरों का तबादला, कामिनी कौशल लकड़ा बनीं स्वास्थ्य विभाग की अवर सचिव

चुनाव आयोग ने ट्रांसफर पर कही थी ये बात

ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ने एक ही जगह पर तीन वर्ष पूरा होने की वजह से स्थानांतरित होने वाले पदाधिकारियों को पूर्व पदस्थापन के समीप के ही जिलों में पदस्थापित करने को गलत बताया है. आयोग ने स्थानांतरण के बाद आसपास के जिलों में पदस्थापित किये गये पदाधिकारियों का तबादला अन्यत्र करने का निर्देश दिया है.

सीमावर्ती जिलों में किए गए तबादलों पर सीईओ ने जताई नाराजगी

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने सभी विभागीय प्रमुखों व जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इससे संबंधित पत्र लिखा है. कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोग ने पदाधिकारियों के तबादले का निर्देश दिया था. परंतु, आयोग के संज्ञान में आया है कि पदाधिकारियों का स्थानांतरण एक ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती जिले में किया गया है.

Read Also : रांची में तैनात 14 पुलिस पदाधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट

ट्रांसफर-पोस्टिंग में चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करने को कहा

निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि यह स्थानांतरण नीति की मूल भावनाओं के प्रतिकूल है. इसलिए आयोग के निर्देशों के अनुरूप पूर्व में स्थानांतरित नहीं किये गये पदाधिकारियों का तबादला दिशा-निर्दशों के अनुरूप किया जाये. श्री रविकुमार बताया है कि आयोग को 26 फरवरी को स्थानांतरण व पदस्थापन से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन भेजा जायेगा.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel