24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : दो स्पेशल ट्रेन मिलने से शिव भक्तों की सुगम होगी यात्रा : संजय सेठ

रेल मंत्रालय ने रांची से दो श्रावण स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की दी स्वीकृति

: रेल मंत्रालय ने रांची से दो श्रावण स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की दी स्वीकृतिरांची . रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर रेल मंत्रालय ने रांची से दो श्रावण स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की स्वीकृति दी है. दोनों ट्रेन रांची से खुलेंगी और बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) तक जायेगी. पहली ट्रेन का परिचालन मुरी, बोकारो होते हुए और दूसरी ट्रेन का परिचालन हजारीबाग, कोडरमा होते हुए होगा. ट्रेनों के परिचालन से संबंधित सूचना दक्षिण-पूर्व रेलवे ने जारी कर दी है. इस संबंध में संजय सेठ ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार की संवेदनशीलता, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का अपने कार्यों के प्रति समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है. उन्होंने दो दिन पहले रांची से श्रावण स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध रखा था और आज वह स्वीकृत भी हो गया. उन्होंने कहा कि दो स्पेशल ट्रेन चलने से रांची लोकसभा क्षेत्र सहित झारखंड के कई जिलों से बाबा बैद्यनाथ की पूजा और जलार्पण के लिए देवघर और सुल्तानगंज जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा अब और सुगम हो सकेगी. इसके लिये उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है. संजय सेठ ने कहा कि इन ट्रेनों के परिचालन से रांची, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, पुरुलिया, झालदा सहित कई क्षेत्रों के लोगों की बैद्यनाथ धाम की यात्रा सुगम हो सकेगी.

विशेष ट्रेन ओके: झारखंड के शिव भक्तों के लिए खुशखबरी : रघुवर

रांची. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड के शिव भक्तों के लिए खुशखबरी है. पवित्र सावन माह में बाबा नगरी देवघर जानेवाले भक्तों के लिए रेल मंत्रालय ने विशेष ट्रेन चलने की मंजूरी प्रदान कर दी है. 10 जुलाई से यह ट्रेन चलेगी. इसके चलने से शिव भक्तों को काफी लाभ होगा. पिछले दिनों पत्र लिखकर विशेष ट्रेन चलाने के लिए दक्षिण- पूर्व रेलवे के माध्यम से रेल मंत्रालय से आग्रह किया था, जिसे मंजूर कर लिया गया. विशेष ट्रेन चलाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और दक्षिण-पूर्व रेलवे के वरीय अधिकारियों के प्रति आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel