23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TAC के अध्यक्ष बनाए गए सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री चमरा लिंडा उपाध्यक्ष, कमेटी में बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन भी

Tribal Advisory Council: झारखंड ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) का गठन कर लिया गया. हेमंत सोरेन अध्यक्ष और चमरा लिंडा उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. 19 सदस्यीय कमेटी में बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन भी हैं.

Tribal Advisory Council: रांची-झारखंड ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) का गठन कर लिया गया है. टीएसी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बनाये गये हैं, जबकि उपाध्यक्ष मंत्री चमरा लिंडा बने हैं. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. मार्च में टीएसी की पहली बैठक होगी. अभी तिथि की घोषणा नहीं की गयी है.

टीएसी में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन भी


19 सदस्यीय टीएसी में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन भी शामिल किये गये हैं. टीएसी में कुल 15 विधायक सदस्य के रूप में रखे गये हैं. ये विधायक हैं प्रो स्टीफन मरांडी, आलोक कुमार सोरेन, लुईस मरांडी, संजीव सरदार, सोनाराम सिंकू, जगत मांझी, दशरथ गगराई, सुदीप गुड़िया, राम सूर्य मुंडा, राजेश कच्छप, जिगा सुसारण होरो, नमन विक्सल कोंगाड़ी और रामचंद्र सिंह. मनोनीत सदस्य के रूप में पोटका निवासी जोसाई मार्डी व रांची के नारायण उरांव को शामिल किया गया है. विभागीय सचिव को कमेटी का सचिव बनाया गया है.

कमेटी में सिर्फ एक ही मंत्री


कमेटी में इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विभागीय मंत्री चमरा लिंडा ही शामिल किये गये हैं. अनुसूचित जनजाति से आनेवाले अन्य मंत्रियों को कमेटी में नहीं रखा गया है. इनकी जगह पर आदिवासी विधायकों को कमेटी में रखा गया है.

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories :  मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel