Tribal Advisory Council: रांची-झारखंड ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) का गठन कर लिया गया है. टीएसी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बनाये गये हैं, जबकि उपाध्यक्ष मंत्री चमरा लिंडा बने हैं. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. मार्च में टीएसी की पहली बैठक होगी. अभी तिथि की घोषणा नहीं की गयी है.
टीएसी में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन भी
19 सदस्यीय टीएसी में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन भी शामिल किये गये हैं. टीएसी में कुल 15 विधायक सदस्य के रूप में रखे गये हैं. ये विधायक हैं प्रो स्टीफन मरांडी, आलोक कुमार सोरेन, लुईस मरांडी, संजीव सरदार, सोनाराम सिंकू, जगत मांझी, दशरथ गगराई, सुदीप गुड़िया, राम सूर्य मुंडा, राजेश कच्छप, जिगा सुसारण होरो, नमन विक्सल कोंगाड़ी और रामचंद्र सिंह. मनोनीत सदस्य के रूप में पोटका निवासी जोसाई मार्डी व रांची के नारायण उरांव को शामिल किया गया है. विभागीय सचिव को कमेटी का सचिव बनाया गया है.
कमेटी में सिर्फ एक ही मंत्री
कमेटी में इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विभागीय मंत्री चमरा लिंडा ही शामिल किये गये हैं. अनुसूचित जनजाति से आनेवाले अन्य मंत्रियों को कमेटी में नहीं रखा गया है. इनकी जगह पर आदिवासी विधायकों को कमेटी में रखा गया है.
पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम